
Devon Conway Hundred, NZ Vs Ban: साल 2022 का पहला शतक...न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने कर दिया कमाल
AajTak
माउंट माउंगानुई में खेले जा रहे न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के पहली दिन कीवी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने शतक लगाकर अपने लिए साल 2022 की बेहतरीन शुरुआत की.
नए साल के पहले दिन ही टेस्ट क्रिकेट में एक शानदार शतक देखने को मिल गया. माउंट माउंगानुई में खेले जा रहे न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच टेस्ट के पहले दिन कीवी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने शतक लगाकर अपने लिए साल 2022 की बेहतरीन शुरुआत की. डेवोन कॉन्वे टी-20 विश्व कप में चोटिल होने के बाद वापसी कर रहे हैं. नंबर 3 पर खेलने वाले कॉन्वे को कप्तान टॉम लैथम के जल्दी आउट हो जाने बाद चौथे ओवर में बल्लेबाजी करने आना पड़ा. Devon Conway! A single to go to a 100 in his first Test in New Zealand. A special way to start 2022. Follow play LIVE with @sparknzsport. #NZvBAN pic.twitter.com/BHVNhjgmLE