
Delhi Weather Update: कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली में होगी बारिश! IMD ने दी ये जानकारी
AajTak
देश की राजधानी नई दिल्ली में कल यानी 06 जनवरी को कोल्ड डे की स्थिति रह सकती है. मौसम विभाग की मानें तो आनेवाले दिनों में दिल्ली में बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी. आइए जानते हैं IMD ने क्या दी जानकारी.
देश की राजधानी नई दिल्ली में कड़ाके की ठंड लोगों को परेशान कर रही है. वहीं, सुबह और शाम के वक्त कुछ इलाकों में घना कोहरा भी परेशानी बढ़ा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अभी दिल्ली में और सर्दी बढ़ेगी. आज पूरा दिन दिल्ली में धूप गायब रही जिसके चलते लोगों को ठंड का एहसास हुआ. कल की बात करें तो कल भी नई दिल्ली में कोल्ड डे की स्थिति रहेगी. आनेवाले दिनों में दिल्ली में बारिश के चलते ठंड बढ़ सकती है.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
कल कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम मौसम विभाग की मानें तो कल यानी 06 जनवरी को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 09 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, कल नई दिल्ली में कोल्ड डे की स्थिति रहने वाली है. कल भी दिल्लीवासियों को धूप के दर्शन नहीं होंगे. 07 जनवरी की बात करें तो नई दिल्ली में घना कोहरा देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, 07 जनवरी को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 08 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री रहेगा. इसी के साथ, नई दिल्ली में घना कोहरा भी देखने को मिलेगा. 08 जनवरी को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 09 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया जाएगा. वहीं, नई दिल्ली में 08 जनवरी को मध्यम कोहरा देखने को मिलेगा.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
09 जनवरी को बरसेंगे बादल मौसम विभाग की मानें तो एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के असर से नई दिल्ली में हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, 09 जनवरी को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11 और अधिकतम तापमान 14 डिग्री रहेगा. इसी के साथ, हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है. 10 जनवरी को नई दिल्ली में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, 10 जनवरी को न्यूनतम तापमान 10 और अधिकतम तापमान 15 डिग्री रहेगा.

महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों के नतीजों के बीच शिवसेना (शिंदे गुट) नेता संजय निरुपम ने उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की पार्टियों पर तीखा हमला बोला है. निरुपम ने कहा कि मुंबई अब भाषा और प्रांत की राजनीति से आगे निकल चुकी है और उसे ज़हर भरे विचार नहीं बल्कि विकास चाहिए. उनके मुताबिक, मुंबईकरों ने एजेंडा तय कर दिया है. विकास, विकास और सिर्फ विकास.

MP water contamination: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) की सेंट्रल जोन बेंच ने राज्य के शहरों में सीवेज मिश्रित पानी की सप्लाई को नागरिकों के जीवन के अधिकार का हनन माना है. ग्रीन एक्टिविस्ट कमल कुमार राठी की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस शिव कुमार सिंह की बेंच ने पूरे प्रदेश के नगर निगमों और प्रदूषण बोर्ड को कटघरे में खड़ा किया है.











