
COVID-19: एक्सपर्ट ने चेताया- लोगों ने नहीं बदला रवैया तो, बढ़ते ही जाएंगे आंकड़े
AajTak
बीते साल कोरोना पीक पर पहुंचने के बाद भी 1 लाख के आंकड़े को पार नहीं कर पाया था, लेकिन इस बार संक्रमण के मामले एक दिन में 2 लाख से पार पहुंच गए हैं. 24 घंटे में 1038 मौतें भी हुई है.
देश भर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को 2 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. ऐसे में साफ़ जाहिर है कि कोरोना की ये लहर पिछली लहर से कितनी तेज है. जहां बीते साल कोरोना पीक पर पहुंचने के बाद भी 1 लाख के आंकड़े को पार नहीं कर पाया था, लेकिन इस बार संक्रमण के मामले एक दिन में 2 लाख से पार पहुंच गए हैं. 24 घंटे में 1038 मौतें भी हुई है. इसी मामले में आजतक के ख़ास कार्यक्रम दंगल में एक एक्सपर्ट पैनल ने चर्चा की. इस एक्सपर्ट पैनल में एम्स की चीफ न्यूरो सर्जन डॉ. पदमा श्रीवास्तव, मुंबई के जसलोक अस्पताल के डॉ. ओम श्रीवास्तव और मुंबई में कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. गौतम भंसाली शामिल रहे. चर्चा के दौरान डॉ. पदमा श्रीवास्तव, चीफ न्यूरो सर्जन (एम्स) ने कहा कि जो भी लोग अब कुम्भ, पंचायत चुनाव वगैरह आदि से लौटेंगे तो आंकड़े बढ़ने के आसार ज्यादा हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जिस हिसाब से केस बढ़ रहे हैं ऐसे में गुरुवार को 20 हजार तक केस आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम अभी भी हालात से निपटने की ताकत रखते हैं, ऐसे में लॉकडाउन उपाय नहीं है.
पश्चिम बंगाल सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बीच बढ़ते टकराव पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है. कोर्ट ने ईडी अधिकारियों द्वारा दर्ज एफआईआर पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. विपक्ष का दावा है कि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी में चूक को दर्शाता है, जबकि सरकार का कहना है कि सभी कार्रवाई नियमों के अनुरूप की गई थी. मामले पर कोर्ट ने क्या-क्या कहा. जानिए.

दिल्ली में फिर से घना कोहरा छाने लगा है जिससे सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग ने कोहरे और शीतलहर की संभावना जताई है. दिल्ली का तापमान चार डिग्री तक गिर चुका है और शीतलहर भी फैल रही है. आज से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा जिससे पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी हो सकती है और कई शहरों में बारिश की संभावना है. दिल्ली के साथ इधऱ पंजाब में भी कोहरी की मार है.











