
Coronavirus Cases India Updates: 24 घंटे में 68 हजार कोरोना केस, 1700 मौतें, इन 6 राज्यों से आ रहे 80 फीसदी नए मरीज
AajTak
Coronavirus Cases Latest Updates: भारत के 6 राज्य ऐसे हैं जहां से कुल मामलों का 80 फीसद नए मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि, देश में 30 मार्च के बाद पहली बार है जब 24 घंटे में कोरोना के नए मामले 70 हजार से कम रहे हैं.
देश में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट जारी है. हालांकि, भारत के 6 राज्य ऐसे हैं जहां से कुल मामलों का 80 फीसद नए मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 68,400 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 6 राज्यों में ही 54,606 नए मामले मिले हैं. ये राज्य हैं, तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल. राहत की बात ये है कि देश में कोविड केस लगातार कम हो रहे हैं. एक दिन के कोरोना आंकड़ों की बात करें तो 30 मार्च के बाद पहली बार है जब 24 घंटे में कोरोना के नए मामले 70 हजार से कम रहे हैं. India reports 53,480 new #COVID19 cases, 41,280 discharges, and 354 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry Total cases: 1,21,49,335 Total recoveries: 1,14,34,301 Active cases: 5,52,566 Death toll: 1,62,468 Total vaccination: 6,30,54,353 pic.twitter.com/XfWELl3Gel हरियाणा सरकार ने कुछ छूट के साथ राज्य में चल रहे कोविड लॉकडाउन को 21 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. pic.twitter.com/h6yqwectMn 30 मार्च को मिले थे 53,480 नए मामले 30 मार्च को कोरोना के 53,480 नए मामले सामने आए थे और इसके बाद 31 मार्च को कोरोना के नए केस 70 हजार के आंकड़े को पार कर गया था. 31 मार्च की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक 30 मार्च 2021 को भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 53,480 नए मामले सामने आए थे और 354 लोगों की मौत हुई थी. देखें 31 मार्च की सुबह जारी आंकड़े....
आज के बीएमसी चुनाव में भाजपा ने मुम्बई में बड़ी सफलता हासिल की है. पिछले चालीस वर्षों में पहली बार भाजपा बीएमसी की मेयर की कुर्सी संभालने को तैयार है. भाजपा ने विकास कार्यों को अपनी प्राथमिकता बनाया है और जनता ने इसे स्वीकार किया है. चुनाव की मतगणना अभी चल रही है, लेकिन शुरुआती रुझान साफ दिखा रहे हैं कि भाजपा और उसके गठबंधन को भारी बहुमत मिलेगा. विपक्ष खासकर शिवसेना के लिए यह चुनाव चुनौतीपूर्ण रहा है. उद्धव ठाकरे की पार्टी को कुछ सीटें मिली हैं पर भाजपा की बढ़त स्पष्ट है.

बीएमसी चुनाव में बीजेपी-शिवसेना शिंदे गुट का गठबंधन आगे चल रहा है. ठाकरे बंधुओं और एनसीपी-एसपी का गठबंधन भी 80 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. Axis My India के एमडी प्रदीप गुप्ता ने कहा है कि हार के बावजूद ठाकरे बंधु मराठी बहुल इलाकों, खासकर ग्रेटर मुंबई में अपनी साख बचाने में कामयाब रहे हैं. हार के बावजूद उनके वजूद पर सवाल नहीं उठाए जा सकते.

बीएमसी चुनाव में मिली जीत के बाद बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रमुख राजनीतिक नेताओं पर अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि बाला साहेब ठाकरे जी ने सोनिया गांधी के सामने कभी झुकने से इनकार किया था, लेकिन आज उनके पुत्र उद्धव ठाकरे कांग्रेस के साथ हैं और महाविकास अघाड़ी अब पिछड़ा गठबंधन बन गई है. पीएम मोदी और सीएम फडणवीस महाराष्ट्र के विकास को लेकर काम कर रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर इलाके में PIA के लोगो वाला विमान के आकार का संदिग्ध गुब्बारा मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं. इससे पहले भी सांबा जिले के रामगढ़ क्षेत्र में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखा गुब्बारा भी बरामद किया जा चुका है. लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं के चलते सीमा से सटे इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है.









