
Corona Update: 24 घंटे में 23 हजार नए मामले, 311 मौतें, वैक्सीनेशन का आंकड़ा 88 करोड़ के पार
AajTak
Covid-19 Latest Updates: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज (गुरुवार) सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 3,37,39,980 पर पहुंच गई है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2,77,020 रह गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 311 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है.
Coronavirus in india Today Updates: बीते 24 घंटे में भारत में फिर से कोरोना के नए मामले फिर से 20 हजार से ऊपर पहुंच गए हैं. इससे पहले देश में लगातार दो दिनों तक कोविड के 20 हजार से भी कम केसेज आए थे. पिछले 24 घंटे में देश में 23,529 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जो कल यानी बुधवार को जारी आंकड़ों के मुकाबले 24.7 प्रतिशत ज्यादा हैं.

MP water contamination: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) की सेंट्रल जोन बेंच ने राज्य के शहरों में सीवेज मिश्रित पानी की सप्लाई को नागरिकों के जीवन के अधिकार का हनन माना है. ग्रीन एक्टिविस्ट कमल कुमार राठी की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस शिव कुमार सिंह की बेंच ने पूरे प्रदेश के नगर निगमों और प्रदूषण बोर्ड को कटघरे में खड़ा किया है.

पश्चिम बंगाल सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बीच बढ़ते टकराव पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है. कोर्ट ने ईडी अधिकारियों द्वारा दर्ज एफआईआर पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. विपक्ष का दावा है कि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी में चूक को दर्शाता है, जबकि सरकार का कहना है कि सभी कार्रवाई नियमों के अनुरूप की गई थी. मामले पर कोर्ट ने क्या-क्या कहा. जानिए.

दिल्ली में फिर से घना कोहरा छाने लगा है जिससे सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग ने कोहरे और शीतलहर की संभावना जताई है. दिल्ली का तापमान चार डिग्री तक गिर चुका है और शीतलहर भी फैल रही है. आज से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा जिससे पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी हो सकती है और कई शहरों में बारिश की संभावना है. दिल्ली के साथ इधऱ पंजाब में भी कोहरी की मार है.










