Corona Update: देश में 7 महीने में सबसे कम नए कोरोना केस, 24 घंटे में 263 मरीजों की मौत
AajTak
Coronavirus in India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा आज (मंगलवार) सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2,52,902 हो गई है. वहीं, रिकवरी रेट 97.93 फीसदी है, जो मार्च के बाद सबसे अधिक है. देश में 209 दिन बाद सबसे कम नए केस सामने आए हैं.
Covid-19 in India: देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. भारत में बीते कुछ दिनों से कोविड के नए मामलों की संख्या 20 हजार से नीचे बनी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 18,346 नए मामले सामने आए हैं, जो कल यानी सोमवार के मुकाबले 11.8 फीसदी कम है. हालांकि, भारत में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,38,53,048 पहुंच गई है.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.