
Corona cases: दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1568 नए केस, 156 मरीजों ने गंवाई जान
AajTak
दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले 22,000 से कम हो गए हैं. 7 अप्रैल के बाद यह आंकड़ा सबसे कम है. 16 अप्रैल के बाद 1 दिन में सबसे कम मौतें रिपोर्ट हुई हैं. वहीं पॉजिटिविटी दर 2.14 फीसदी तक पहुंच गई है. यह आंकड़े 27 मार्च के बाद सबसे कम हैं.
दिल्ली में कोरोना संक्रमण लंबी पाबंदियों के बाद अब थमता नजर आ रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,568 नए केस सामने आए हैं, वहीं 156 लोगों ने कोविड-19 से जान गंवा दी है. 16 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम मौतें रिपोर्ट हुई हैं. राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 2.14 फीसदी हो गई है. 27 अप्रैल के बाद 1 दिन में यह आंकड़ा सबसे कम है. कोरोना के एक्टिव केस 22,000 से कम हो गए हैं. वहीं ये आंकड़े 7 अप्रैल के बाद सबसे कम हैं. कोविड रिकवरी रेट भी दिल्ली में बढ़ रही है. यह दर बढ़कर 96.8 फीसदी हो गई है. कोरोना से होने वाली मृत्युदर घटकर 1.66 फीसदी हो गई है. दिल्ली में लगातार कोरोना से हो रही मौतें, अब भी दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के लिए चिंताजनक है.
पश्चिम बंगाल सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बीच बढ़ते टकराव पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है. कोर्ट ने ईडी अधिकारियों द्वारा दर्ज एफआईआर पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. विपक्ष का दावा है कि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी में चूक को दर्शाता है, जबकि सरकार का कहना है कि सभी कार्रवाई नियमों के अनुरूप की गई थी. मामले पर कोर्ट ने क्या-क्या कहा. जानिए.

दिल्ली में फिर से घना कोहरा छाने लगा है जिससे सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग ने कोहरे और शीतलहर की संभावना जताई है. दिल्ली का तापमान चार डिग्री तक गिर चुका है और शीतलहर भी फैल रही है. आज से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा जिससे पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी हो सकती है और कई शहरों में बारिश की संभावना है. दिल्ली के साथ इधऱ पंजाब में भी कोहरी की मार है.











