
Business Idea: एक महीने में ही छाप लेंगे पैसे, सिर्फ 10000 से शुरू करें ये बिजनेस... कमाई कई गुना
AajTak
Rakhi Business Idea: रक्षाबंधन का त्योहार अगले महीने आने वाला है और भारतीय राखियों की डिमांड साल-दर-साल बढ़ती ही जा रही है. ये कम निवेश में मोटा रिटर्न देने वाला बिजनेस है. आप शुरुआत में इसे घर के एक कमरे से स्टार्ट कर सकते हैं.
अगर आप अपना बिजनेस शुरू करने का प्लान कर रहे हैं और कम निवेश में मोटा मुनाफा (Big Profit Business) कमाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए ऐसा ही एक Business Idea लेकर आए हैं, जिसे आप घर बैठे ही शुरू कर सकते हैं और वो भी महज 10000 रुपये के छोटे निवेश के साथ, जबकि इसमें निवेश से कई गुना मुनाफा कमा सकते हैं. दरअसल, रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है और ये बिजनेस है राखियों का, जिसका देश में कारोबार लगातार बढ़ रहा है.
वहीं अब Boycott China के तहत बीते कुछ समय में इस मार्केट में दबदबा रखने वाली चाइनीज राखियों का बाजार कम हुआ है और देशी राखियों ने पैठ बना ली है, यानी कमाई के आसार और भी ज्यादा हो जाते हैं. आइए जानते हैं कि आप कैसे अपना राखियों का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और इसके लिए किस-किस चीज की जरूरत होती है?
महीनेभर में कर सकते हैं मोटी कमाई देश में अगले महीने 9 अगस्त को राखियों का पर्व रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) मनाया जाएगा और इस पर्व से पहले ही गांव से लेकर शहरों तक के बाजार रंग-बिरंगी राखियां (Rakhi Market) सजी दिखाई देती हैं. यही नहीं अब को ऑनलाइन राखी मार्केट भी तेजी से बढ़ रहा है, जिससे इस बिजनेस में कमाई के अवसरों में इजाफा किया है, क्यों कि आप राखी का बिजनेस (Rakhi Business) शुरू करते, अपने ब्रांड से इन्हें ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर बेचकर महीनेभर में ही तगड़ी कमाई कर सकते हैं.
कितना बढ़ा है राखियों का भारत में बाजार? किसी भी बिजनेस में उतरने से पहले ये जान लेना जरूरी होता है कि आखिर जो चीज आप बनाने वाले हैं, उसका मार्केट कैसा है? तो राखियों के मामले में ये लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में हर साल हजारों करोड़ का कारोबार होता है. कंफेडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स यानी CAIT के आंकड़ों के मुताबिक, साल-दर-साल राखियों का बिजनेस बढ़ता ही जा रहा है. देश में 2018 में ये 3,000 करोड़ रुपये था, जो 2019 में बढ़कर 3,500 करोड़ रुपये, 2020 में 5000 करोड़ रुपये, 2021 में 6000 करोड़ रुपये, 2022 में 7000 करोड़ और 2023 व 2024 में 10000 करोड़ के पार पहुंच गया. इससे देश में भाई-बहन के रिश्ते के पर्व पर राखियों की डिमांड का अंदाजा लगाया जा सकता है.
छोटा पैकेट बड़ा धमाका वाला बिजनेस चंद दिनों में मोटा मुनाफा और वो भी बिल्कुल कम निवेश (Small Investment Big Profit) में कमाने वाला है ये राखियों का बिजनेस, जिसे आप महज 10,000 रुपये इन्वेस्टमेंट के साथ घर बैठे ही शुरू कर सकते हैं. फिर डिमांड बढ़ने पर आप निवेश और प्रोडक्शन बढ़ाते हुए ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. इस काम में आप अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके भी कमाई का आंकड़ा बढ़ा सकते हैं.

Mangal Gochar 2026: मकर संक्रांति पर बदलेगी मंगल की चाल! बनेगा रूचक राजयोग, ये राशियां होंगी मालामाल
Mangal Gochar 2026: 2026 में मंगल ग्रह मकर राशि में उच्च अवस्था में प्रवेश करेंगे, जिससे रूचक राजयोग बनेगा. यह योग करियर, धन और मान-सम्मान में वृद्धि करेगा. इस योग से बनने से कई राशियों को नौकरी, व्यापार, पढ़ाई और आर्थिक स्थिति में सुधार के योग बनेंगे. आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.

Aaj 2 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 2 जनवरी 2026, दिन- शुक्रवार, पौष मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्दशी तिथि शाम 18.53 बजे तक फिर पूर्णिमा तिथि, मृगशिरा नक्षत्र रात 20.04 बजे तक फिर आर्द्रा नक्षत्र, चंद्रमा- वृष में सुबह 09.25 बजे तक फिर मिथुन में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.04 बजे से दोपहर 12.46 बजे तक, राहुकाल- सुबह 11.07 बजे से दोपहर 12.25 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.











