
Vastu Tips: क्या आपके डोरमैट पर भी लिखा है ‘Welcome’? जानें कब ये बिगाड़ सकता है आपके घर की एनर्जी
AajTak
Vastu Tips: घर के दरवाजे पर वेलकम लिखा डोरमैट बिछा होना बहुत ही साधारण बात है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह साधारण सा शब्द कभी-कभी आपके भाग्य पर असर डाल सकता है. जानतें हैं वास्तु से जुड़े कुछ नियमों के बारे में.
Vastu Tips: हम सब अपने घर के मुख्य द्वार पर डोरमैट बिछाते हैं. आमतौर पर लोग इसे केवल सजावट या सफाई बनाए रखने का तरीका मानते हैं, ताकि घर में धूल-मिट्टी अंदर न आए और मेन डोर थोड़ा आकर्षक दिखे. लेकिन वास्तु शास्त्र में इस साधारण-सी लगने वाली चीज को ऊर्जाओं के प्रवाह से जोड़कर देखा जाता है. इसका रंग, आकार नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित कर सकता है. इसलिए सही रंग और आकार का होना जरूरी बताया गया है.
‘Welcome’ वाला डोरमैट बिछाना सही है?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मुख्य द्वार पर ‘Welcome’ लिखा होना न केवल सकारात्मक माना जाता है, बल्कि यह घर की ऊर्जा को शुद्ध और स्वागतयोग्य बनाता है. इसलिए Welcome लिखा डोरमेट भी शुभ माना जाता है. ‘Welcome’ शब्द इस बात का संकेत है कि घर के लोग दूसरों का सम्मान करते हैं. डोरमैट पर वेलकम लिखे होने से घर के आसपास एक अच्छी ऊर्जा का निर्माण होता है, जिससे घर में शांति, प्रेम, मेल-जोल और सौहार्द बढ़ता है. वास्तु शास्त्र कहता है कि जो शब्द हम देखते, पढ़ते और बोलते हैं, वे हमारे मन, विचार और वातावरण पर सीधा असर डालते हैं. इसलिए मुख्य द्वार पर लिखा हर शब्द घर की ऊर्जा को दिशा देता है.
इन बातों का रखें ध्यान
वास्तु के मुताबिक अगर आप दरवाजे पर खड़े होकर नकारात्मक बातें सोचते हैं या कहते हैं, तो ‘Welcome’ शब्द की सकारात्मकता भी उलटी प्रभाव डाल सकती है. क्योंकि मुख्य द्वार की ऊर्जा बेहद संवेदनशील होती है. इसलिए दरवाजे पर खड़े होकर कभी झगड़ा, तनाव, या शिकायत वाली बातें न करें. हमेशा शांत, सकारात्मक और शुभ ही बोलें.
रंग और आकार डालते हैं गहरा प्रभाव

Numerology 2026: अंकशास्त्र या Numerology में जन्मतिथि के आधार पर निकला मूलांक व्यक्ति के जीवन, स्वास्थ्य, संबंध और करियर की संभावनाओं का संकेत देता है. साल 2026 में हर मूलांक के लिए कुछ महीने चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं, जबकि कुछ महीने सफलता और खुशहाली ला सकते हैं. जानते हैं कि आपके मूलांक के हिसाब से साल 2026 कैसा रहेगा.

New Year 2026 Varshik Rashifal: आज से नए साल 2026 की शुरुआत हो रही है. नए साल की शुरुआत केवल तारीख बदलने का नाम नहीं है, बल्कि यह आने वाले समय के संकेत भी अपने साथ लेकर आती है. तो आइए शैलेंद्र पांडेय द्वारा जानते हैं कि नया साल 2026 सभी राशियों के लिए कैसा रहने वाला है और उनके जीवन में साल 2026 में क्या बड़े बदलाव आएंगे.











