
Relationship Tips: रिलेशनशिप में 'कलेश' से बचने के लिए 5 तरीके! नए साल में रिश्ता बनेगा मजबूत
AajTak
Relationship Tips for couples: रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के लिए कपल्स को अपने ऊपर काम करने की जरूरत होती है. ऐसे में वो कौन से तरीके हैं जो आपके रिलेशनशिप को मजबूत बना सकते हैं, उनके बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
चाहे आप अपने पार्टनर के साथ कुछ महीनों से डेटिंग कर रहे हों या लंबा समय हो गया हो, प्यार में पड़ने से अच्छा कुछ नहीं होता. हालांकि, समय बीतने के साथ और जब आप दोनों अपने रिलेशनशिप में कंफर्टेबल हो जाते हैं तो अपने डेलीरूटीन में उलझ जाते हैं. ऐसे में आपने देखते होंगे कि रिलेशनशिप में जितना स्पार्क, नयापन और एनर्जी पहले होती थी वो समय के साथ-साथ कम हो जाती है. और यही चलकर धीरे-धीरे कपल्स के बीच अनबन, नोक-झोंक और झगड़े का रूप लेने लगती है. साइकोलॉजिस्ट और रिलेशनशिप एक्सपर्ट जैकलिन शाट्ज कहती हैं, 'रिलेशनशिप को मजबूत करने के लिए आपको हर मोड़ पर थोड़ी सी मेहनत करने की जरूरत होती है.' तो आइए आज हम जैकलिन के बताए हुए वो 5 तरीके बताते हैं जो रिलेशनशिप को मजबूत करने में मदद कर सकते हैं.
रोजाना एप्रिसिएट करें
रिलेशन को हमेशा फ्रेश रखने के लिए आपको लंबी-लंबी छुट्टियों या फिर महंगे-महंगे रेस्टोरेंट में जाने की जरूरत नहीं है. आप रोजमर्रा के पलों को एंजॉय करके और एक-दूसरे को एप्रिसिएट करके भी अपने रिलेशन को मजबूत कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, हर सुबह नाश्ते पर एक-दूसरे से बात करना या हर रात साथ में खाना बनाते समय एक-दूसरे के दिन के बारे में पूछना, वीडियो कॉल पर बात करना आदि आपके रिलेशनशिप को मजबूत बनाता है.
साथ में ट्रेवल करें
कपल्स रोजाना के ऑफिस, घर के काम और फैमिली की जिम्मेदारियों के कारण रोजाना एक ही रूटीन पर आ जाते हैं तो लाइफ बोरिंग लगने लगती है और आपका रिलेशन भी एक ही तरीके से चलने लगता है. डेटिंग और रिलेशनशिप कोच मेगन वेक्स के अनुसार, अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर साथ में एडवेंचर करने से आपकी लाइफ और रिलेशन में फिर से फ्रेशनेस आ सकीत है. वेक्स कहती हैं, 'अपने रिलेशन को नया बनाने के लिए आपको साथ में ट्रेवल करना चाहिए ताकि साथ में मेमोरीज बना सकें.'
साथ में वो काम करें जो दोनों को पसंद हों

Numerology 2026: अंकशास्त्र या Numerology में जन्मतिथि के आधार पर निकला मूलांक व्यक्ति के जीवन, स्वास्थ्य, संबंध और करियर की संभावनाओं का संकेत देता है. साल 2026 में हर मूलांक के लिए कुछ महीने चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं, जबकि कुछ महीने सफलता और खुशहाली ला सकते हैं. जानते हैं कि आपके मूलांक के हिसाब से साल 2026 कैसा रहेगा.

New Year 2026 Varshik Rashifal: आज से नए साल 2026 की शुरुआत हो रही है. नए साल की शुरुआत केवल तारीख बदलने का नाम नहीं है, बल्कि यह आने वाले समय के संकेत भी अपने साथ लेकर आती है. तो आइए शैलेंद्र पांडेय द्वारा जानते हैं कि नया साल 2026 सभी राशियों के लिए कैसा रहने वाला है और उनके जीवन में साल 2026 में क्या बड़े बदलाव आएंगे.











