
Aaj Ka Panchang, 2 January 2026: जानिए 02 जनवरी 2026, दिन- शुक्रवार का पंचांग और शुभ मुहूर्त
AajTak
Aaj 2 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 2 जनवरी 2026, दिन- शुक्रवार, पौष मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्दशी तिथि शाम 18.53 बजे तक फिर पूर्णिमा तिथि, मृगशिरा नक्षत्र रात 20.04 बजे तक फिर आर्द्रा नक्षत्र, चंद्रमा- वृष में सुबह 09.25 बजे तक फिर मिथुन में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.04 बजे से दोपहर 12.46 बजे तक, राहुकाल- सुबह 11.07 बजे से दोपहर 12.25 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.

2025 में बड़ी बैटरी वाले फोन्स छाए रहे. चीनी कंपनियों ने 7000mAh से ज्यादा की कैपेसिटी वाले फोन्स को पेश किया और कुछ फोन्स 10000mAh बैटरी वाले भी पेश हुए. ऐसा लग रहा है कि 2026 में ये आंकड़ा 10000mAh के ऊपर चला जाएगा. सैमसंग ऐसे ही एक फोन पर काम कर रहा है, जिसमें 20000mAh की बैटरी मिलेगी. सैमसंग डुअल सेल बैटरी की टेस्टिंग कर रहा है.

व्हेल और मगरमच्छों की हड्डी तक को चबा जाने वाले जॉम्बी वॉर्म यानी जॉम्बी कीड़े खत्म हो रहे हैं. इससे दुनियाभर के वैज्ञानिक डरे हुए हैं. एक शोध में पता चला कि समुद्र के एक हिस्से में इन जॉम्बी कीड़ों की प्रजाति खत्म हो चुकी है. ऐसे में जानते हैं आखिर ये जॉम्बी वॉर्म होता क्या है और इसके विलुप्त होने से वैज्ञानिक क्यों डरे हुए हैं.











