
BPSC Result 2023: बिहार शिक्षक भर्ती के नतीजे जारी, तेजस्वी यादव ने 1.22 लाख को दी बधाई, बोले- इतिहास में...
AajTak
BPSC PRT TGT PGT Teacher Result 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम कई चरणों में घोषित कर रहा है. फिलहाल कक्षा 1 से 5वीं (पीआरटी) के दो विषयों उर्दू और सामान्य, 11वीं-12वीं के सात विषयों के परिणाम घोषित किए हैं. इन पदों पर कुल 1,22,324 उम्मीदवार सफल हुए हैं.
BPSC PRT TGT PGT Teacher Result 2023: बिहार में 1.70 लाख से ज्यादा शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा के नतीजे कई चरणों में घोषित किए जा रहे हैं. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने फिलहाल बीपीएससी ने कक्षा 1 से 5वीं (पीआरटी) के दो विषयों उर्दू और सामान्य, 11वीं-12वीं के सात विषयों (भोजपुरी, मगही, वनस्पति विज्ञान, गृह विज्ञान, उद्यमिता, संगीत, राजनीति विज्ञान) के परिणाम घोषित कर दिए हैं.
भर्ती परीक्षा अगस्त में आयोजित की गई थी. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शिक्षक भर्ती परीक्षा में पास होकर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने 60 दिन में इतनी बड़ी भर्ती की परीक्षा आयोजित करके परिणाम घोषित करने पर आयोग की टीम को बधाई दी है.
बिहार डिप्टी सीएम ने सफल उम्मीदवारों की दी बधाई बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अब तक जारी हुए परिणामों में सफल हुए उम्मीदवारों को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर लिखा, 'बिहार BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल हुए सभी 1,22,324 अभ्यर्थियों को बहुत-बहुत बधाई. बिहार के उज्ज्वल भविष्य का मजबूत आधार तैयार करने की जिम्मेदारी आपके कंधों पर है. बिहारवासियों की अपेक्षा है कि आप अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा और कर्तव्यपरायणता के साथ करेंगे.'
अभी मौके और भी हैं... तेजस्वी यादव ने शिक्षक भर्ती परीक्षा में असफल हुए उम्मीदवारों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उनके लिए और पद खाली हैं. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, 'वो प्रतिभाशाली साथी जो इस बार परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके, उनके लिए और रिक्तियां एवं अधिक प्रयास प्रतीक्षा कर रहे है तथा उन्हें अपनी प्रतिभा और मेहनत प्रदर्शित करने के लिए अन्य विविध अवसर मिलते रहेंगे.'
डिप्टी सीएम ने BPSC को भी दी बधाई उन्होंने बीपीएससी की टीम को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, 'इतिहास में कभी भी 60 दिनों के अंदर लाखों की इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन तथा उसके नतीजे घोषित नहीं किए गए थे. उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों के जिला आवंटन की सूची भी तैयार कर ली गई है. शिक्षक भर्ती परीक्षा के सफल आयोजन के लिए BPSC की पूरी टीम भी बधाई की पात्र है.'
बता दें कि जो उम्मीदवार इन विषयों की भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे. वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (Bihar Teacher Result 2023) चेक कर सकते हैं. वेबसाइट पर क्लास और सब्जेक्ट वाइज रिजल्ट के लिंक अलग-अलग अपलोड किए गए हैं.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.










