
Boat स्मार्टवॉच में मिलेगा पेमेंट का फीचर, बिना PIN के कर पाएंगे भुगतान, जानिए डिटेल्स
AajTak
Boat की स्मार्टवॉच में जल्द ही आपको Tap and Pay का फीचर मिलेगा. यानी आप सिर्फ स्मार्टवॉच को POS टर्मिनल पर टैप करके पेमेंट कर सकेंगे. इसके लिए कंपनी ने मास्टरकार्ड के साथ पार्टनरशिप की है. अगर आपको 5000 रुपये तक की पेमेंट करनी होगी, तो इसके लिए PIN की जरूरत नहीं होगी. कंपनी इस फीचर का धीरे-धीरे विस्तार करेगी.
Boat स्मार्टवॉच यूजर्स को जल्द ही टैप एंड पे का फीचर मिलने वाला है. यानी वे अपनी स्मार्टवॉच के जरिए पेमेंट कर सकेंगे. कंपनी ने इसका ऐलान ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 में किया है. इस सर्विस के लिए Boat ने मास्टरकार्ड के साथ पार्टनरशिप की है. इस फीचर को Boat के आधिकारिक ऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा.
इसे मास्टरकार्ड के टोकनाइजेशन कैपेबिलिटी से सिक्योर किया गया है. कंपनी का कहना है कि Boat की स्मार्टवॉच का इस्तेमाल POS पर टैप एंड पे के जरिए पेमेंट के लिए किया जा सकेगा.
इस फीचर का इस्तेमाल करके आप बड़ी पेमेंट्स नहीं कर सकेंगे. आप 5000 रुपये तक का ट्रांजेक्शन बिना किसी PIN के कर सकेंगे. सिक्योरिटी की जिम्मेदारी क्रिप्टोग्राम्स की होगी, जो मास्टरकार्ड के डिवाइस टोकनाइजेशन कैपेबिलिटी के साथ आता है.
यह भी पढ़ें: OnePlus का बंपर ऑफर, फ्री मिल रही है स्मार्टवॉच, साथ में मिलेगा डिस्काउंट
लॉन्च इवेंट पर बोट के को-फाउंडर और CEO, समीर मेहता ने बताया, 'मास्टरकार्ड के साथ हमारी पार्टनरशिप का फायदा बड़े कंज्यूमर बेस को होगा, जो लगातार कॉन्टैक्टलेस पेमेंट के नए मोड्स को अपनाना चाहते हैं.' हालांकि, इसके लिए आपके पास मास्टरकार्ड होना चाहिए.
भारत के प्रमुख बैंक्स के मास्टरकार्ड होल्डर्स को ये सुविधा मिलेगी. कंपनी आने वाले वक्त में इसका विस्तार करेगी. Boat ने ये कदम ऐसे वक्त पर उठाया है, जब भारतीय वियरेबल मार्केट में 34 परसेंट की ग्रोथ देखी गई है. स्मार्टवॉच के शिपमेंट में साल 2023 में 73.7 परसेंट की ग्रोथ दर्ज की गई है.

Shani Ki Dhaiya 2026: शनि की ढैय्या झेल रही इन 2 राशियों के लिए अच्छी खबर, बढ़ने वाला है बैंक-बैलेंस
Shani Ki Dhaiya 2026: साल 2026 में सिंह और धनु राशि पर शनि की ढैय्या रहेगी. लेकिन मकर राशि में बने पांच शक्तिशाली राजयोग इसके नकारात्मक प्रभाव को कमजोर कर रहे हैं. ढैय्या का प्रभाव बेअसर होते ही इन दोनों राशि के जातकों को आर्थिक मोर्चे पर बहुत लाभ मिल सकता है.

सोशल मीडिया पर एक बार फिर से ऐसा वीडिया वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. कुछ समय पहले वायरल हुआ कृष का गाना सुनेगा छाया हुआ था. अब एक बार फिर से वहीं गाना वायरल हो रहा है जो इंडियन आर्मी के जुबान पर चढ़ गया गया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि जवान गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल के दौरान वार्म अप करते हुए ये गाना गा रहे हैं.

भारत को सेकंड टीयर AI पावर कहे जाने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विरोध जताया है. दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान IMF लीडरशिप ने भारत को सेकंड टीयर की AI पावर बताया था. इस पर केंद्रीय मंत्री ने विरोध जताते हुए बताया कि स्टैनफोर्ड की AI लिस्ट में भारत तीसरे स्थान पर है. साथ ही दुनिया भारत पर विश्वास दिखा रही है.










