
Bihar Ranji Team: एक ही रणजी ट्रॉफी मैच खेलने पहुंची बिहार की 2 टीमें, मुंबई के खिलाफ मुकाबले से पहले बवाल, BCA अधिकारी का सिर फोड़ा
AajTak
Bihar vs Mumbai Ranji Match 2024 Update: बिहार और मुंबई के बीच पटना के मोइनुल स्टेडियम में रणजी मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस बिहार ने जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया, पर मैच खेलने से पहले बवाल भी हुआ. दरअसल, एक मैच खेलने के लिए बिहार की दो टीमें पहुंच गईं.
Bihar vs Mumbai Ranji Trophy Match 2024 Controversy: पटना के मोइनुल स्टेडियम (Moin-ul-Haq Stadium, Patna) में सालों बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहा है. मुंबई और बिहार के बीच एलीट ग्रुप के इस रणजी ट्रॉफी क्रिकेट मैच को देखने के लिए पहले दिन ही स्टेडियम में गजब की रौनक देखने को मिली.
हालांकि सोशल मीडिया पर मोइनुल हक स्टेडियम में कई फोटोज और वीडियोज भी वायरल हुए जहां स्टेडियम के खस्ताहाल की आलोचना की. पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद का भी एक वीडियो रीपोस्ट किया, जिसमें वह यहां की व्यवस्था की आलोचना करते हुए नजर आए.
वहीं एक और चीज जो इस मैच के लिए चर्चा में रही है, वह रहा बिहार क्रिकेट एसोसियन के अंदरखाने का विवाद. दरअसल, मुंबई के खिलाफ 5 जनवरी से शुरू हुए इस मैच को खेलने के लिए बिहार की दो टीमें पहुंच गईं थीं.
दरअसल, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (Bihar Cricket Association) ने दो-दो टीम लिस्ट जारी कर दी. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष राकेश तिवारी के द्वारा एक टीम जारी की गई, तो दूसरी तरफ बर्खास्त सचिव अमित कुमार के द्वारा दूसरी टीम लिस्ट जारी कर दी गई.
अब बीसीए के अंदर ही यह विवाद होने लगा की दोनों में से कौन सी टीम मुंबई का सामना करेगी. सुबह बीसीए की दोनों टीमें स्टेडियम के बाहर पहुंच गई. हालांकि सचिव गुट की टीम को पुलिस बल ने सख्ती के साथ उन्हे उनकी ही बस मे बैठा कर बाहर भेज दिया. इसके बाद बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी द्वारा जारी किय गए लिस्ट के खिलाड़ियों ने मैच मे हिस्सा लिया.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.












