
Bihar: कार में शराब की बोतलें, डॉगी भी पहुंच गया हवालात, जानें पूरा मामला
AajTak
बिहार के बक्सर जिले में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से शराब के साथ दो लोगों को अरेस्ट कर लिया. उनके साथ एक जर्मन शेफर्ड कुत्ता भी था, जिसे पुलिस ने थाने में रखा है. पुलिस का कहना है कि कुत्ते की देखभाल करने में मशक्कत करनी पड़ रही है.
बिहार का शराबबंदी कानून एक कुत्ते को तब भारी पड़ गया, जब चेकिंग के दौरान एक कार में शराब पकड़ी गई. पुलिस ने कार के ड्राइवर के साथ कुत्ते को भी 'अरेस्ट' कर लिया. पुलिस ने कुत्ते को थाने में रखा है. पुलिस का कहना है कि कुत्ते की देखरेख में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. ये किसी की भाषा भी नहीं समझता है.
बक्सर के मुफसिल थाने में दर्ज FIR के अनुसार, बीते 6 जुलाई को गाजीपुर बॉर्डर के पास एक गाड़ी पकड़ी गई थी. इसमें रामसुरेश यादव और भुनेश्वर यादव के पास छह विदेशी शराब की बोतलें और एक जर्मन शेफर्ड कुत्ता मिला था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने शराब जब्त कर गाड़ी के ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति को जेल भेज दिया, जबकि कुत्ते को थाने में ही रख लिया.
हालांकि, बक्सर मुफासिल थाना प्रभारी का कहना है कि जानवर होने के कारण कुत्ता थाने में ही है. कुत्ते को पालने और पोसने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इसे रोज दूध और कार्नफ्लेक्स खिलाना पड़ता है. चूंकि ये केवल इंग्लिश भाषा ही समझता है, ऐसे में किसी की बात न ही सुनता है, न ही कुछ समझ पाता है.
जब लगता है कि इसे भूख लगी है तो खाना दे दिया जाता है. बहरहाल, शराब कानून की गिरफ्त में आने के कारण कुत्ता भी परेशानी झेल रहा है, क्योंकि मुफसिल थाने में उसे वह सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं, जो इसे मिलती रही हैं. यह खबर लोगों के लिए भी कौतूहल का विषय है.

महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों के नतीजों के बीच शिवसेना (शिंदे गुट) नेता संजय निरुपम ने उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की पार्टियों पर तीखा हमला बोला है. निरुपम ने कहा कि मुंबई अब भाषा और प्रांत की राजनीति से आगे निकल चुकी है और उसे ज़हर भरे विचार नहीं बल्कि विकास चाहिए. उनके मुताबिक, मुंबईकरों ने एजेंडा तय कर दिया है. विकास, विकास और सिर्फ विकास.

MP water contamination: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) की सेंट्रल जोन बेंच ने राज्य के शहरों में सीवेज मिश्रित पानी की सप्लाई को नागरिकों के जीवन के अधिकार का हनन माना है. ग्रीन एक्टिविस्ट कमल कुमार राठी की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस शिव कुमार सिंह की बेंच ने पूरे प्रदेश के नगर निगमों और प्रदूषण बोर्ड को कटघरे में खड़ा किया है.











