
AUS vs IND: होबार्ट T20 से अर्शदीप सिंह फिर बाहर! जोश हेजलवुड से मुक्ति, प्लेइंग 11 कैसी होगी? टीम इंडिया के सामने कई सवाल
AajTak
India vs Australia Hobart T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (2 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया संग होबार्ट में तीसरा टी20 होगा. जहां सबसे बड़ा सवाल होगा अर्शदीप के खेलने को लेकर, 5 मैचों क इस सीरीज में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है.
IND vs AUS 3rd T20I 2025: मेलबर्न टी20 में मिली हार के बाद अब टीम इंडिया की नजरें होबार्ट में पलटवार पर हैं. मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भारतीय बल्लेबाजी को झकझोर कर रख दिया था.
लेकिन अब होबार्ट के बेलरीव ओवल में तीसरे मुकाबले से वो एशेज की तैयारी की वजह से बाहर रहेंगे. जिससे टीम इंडिया को राहत मिल सकती है. उन्होंने मेलबर्न टी20 में तीन विकेट लेकर टीम इंडिया की कमर तोड़ दी थी. इसी वजह से वो 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी रहे थे. यह भी पढ़ें: जोश हेजलवुड ने MCG में फेंका ड्रीम स्पेल, टीम इंडिया कर बैठी सरेंडर... केवल 3 विकेट लेकर मैच किया एकतरफा
हेजलवुड की गेंदबाजी को खेलना भारतीय बल्लेबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था. उनकी लाइन-लेंथ और ‘corridor of uncertainty’ में मिली बाउंस ने सूर्या, गिल, तिलक जैसे बल्लेबाजों को परेशान किया. इन तीनों का ही जोश ने शिकार किया था.
हालांकि, एशेज सीरीज की तैयारी के चलते उन्हें आराम दिया गया था, ताकि वो लंबी टेस्ट सीरीज से पहले तरोताजा हो सकें. इस बीच, लेफ्ट आर्म सीमर अर्शदीप सिंह की लगातार अनदेखी ने हैरान कर दिया है. वो 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं, फिर भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं है.
खुद रविचंद्रन अश्विन अपने यूट्यूब चैनल इसे लेकर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि अगर जसप्रीत बुमराह खेल रहे हैं, तो दूसरा नाम अर्शदीप सिंह का होना चाहिए. और अगर बुमराह नहीं खेल रहे, तो पहला नाम अर्शदीप का होना चाहिए.
टीम इंडिया के बल्लेबाज कैसे करेंगे पलटवार? टीम मैनेजमेंट की ‘बैटिंग डेप्थ’ की रणनीति को लेकर इस दौरे में लगातार बहस हो रही है. खासतौर पर मेलबर्न में सिर्फ 125 रन पर सिमटने के बाद ये रणनीति सवालों में है. उस मैच में टीम इंडिया ने तीन स्पिनर्स के साथ उतरने का फैसला किया और अर्शदीप को फिर बाहर बैठना पड़ा. पिछले 15–20 मैचों में भारत का नंबर 8 बल्लेबाज औसतन सिर्फ 5 गेंदें खेल रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अतिरिक्त बल्लेबाज जोड़ना सही रणनीति है?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










