
Asia Cup 2025 India squad: एशिया कप में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI? बैटिंग ऑर्डर पर कई सवाल... रिंकू का कटेगा पत्ता, अर्शदीप-कुलदीप पर सस्पेंस
AajTak
Asia cup 2025 Team India playing 11 analysis: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम के अनाउन्समेंट होने के बाद अब सभी की नजरें टूर्नामेंट में खेलने वाली प्लेइंग-11 में टिकी हुई हैं. 15 सदस्यीय स्क्वॉड में सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगे. वहीं, उप्कप्तानी के लिए शुभमन गिल तैयार दिख रहे हैं.
India's squad for Asia Cup 2025 & Best Playing 11: एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से यूएई में होगा. सभी मुकाबले दुबई के दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम और अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में आयोजित किये जाएंगे. इन दोनों स्टेडियम में टीम इंडिया 3 मुकाबले खेलेगी. पहले 2 मैच (यूएई और पाकिस्तान के साथ) दुबई में होंगे. जबकि, तीसरा मैच ओमान के साथ अबू धाबी में होगा.
टूर्नामेंट में टीम की प्लेइंग-11 क्या होगी यह इन दोनों मैदानों की पिच पर निर्भर करता है. दोनों ही मैदानों (दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम और शेख जायेद स्टेडियम) की पिच टी-20 क्रिकेट के लिए ज्यादा अच्छी नहीं मानी जाती है. यहां पर रन बनाने में बल्लेबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
एशिया कप में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग-11 ? अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल(उपकप्तान), संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, बुमराह, कुलदीप/अर्शदीप, वरुण चक्रवर्ती.
संभावित प्लेइंग-11 देखने के बाद आइए जानते है कौन-सा खिलाड़ी किस नंबर पर खेलता हुआ नजर आ सकता है.
The journey for next year’s T20 World Cup starts from the Asia Cup - Captain @surya_14kumar #TeamIndia #AsiaCup pic.twitter.com/szrotf3Orw
एशिया कप में क्या होगी टीम की ओपनिंग जोड़ी ? इस संभावित प्लेइंग-11 में भारत की ओपनिंग जोड़ी में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा का नाम सबसे आगे आता है. दोनों ही बल्लेबाज इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. टीम इंडिया के युवा ओपनर आभिषेक शर्मा अपनी हार्ड हिटिंग के दम पर टीम को पावर प्ले में ही अच्छी तेज शुरुआत देने के लिए जाने जाते हैं. वहीं, दूसरी ओर संजू सूझ-बूझ के साथ खेलते हुए लम्बे समय तक तेज रन-रेट के साथ बल्लेबाजी कर सकते हैं. दोनों की जोड़ी ने पिछले कुछ मैचों में काफी रन बटोरे हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












