
Asia Cup 2025: जिन 2 ग्राउंड में होंगे एशिया कप के मुकाबले, वहां कैसा है भारत का रिकॉर्ड? पाकिस्तान इस मामले में आगे
AajTak
Asia Cup 2025 Venues: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से हो रहा है. फाइनल 28 सितंबर को होगा. पूरा एशिया कप दुबई और अबू धाबी में होना है. ऐसे में यहां भारत और पाकिस्तान का टी20 रिकॉर्ड कैसा है, यह देखना तो बनता है. क्योंकि इस बार एशिया कप इसी फॉर्मेट में होना है.
India, Pakistan Record in Dubai and Abu dhabi: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और अबू धाबी का शेख जायेद स्टेडियम... ये वो दो वेन्यू हैं, जहां एशिया कप 2025 खेला जाएगा. 9 सितंबर को अबूधाबी में हॉन्ग कॉन्ग और अफगानिस्तान के मुकाबले से टूर्नामेंट का आगाज होगा, जबकि फाइनल 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है.
एशिय कप में भारत, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, ओमान, हॉन्ग कॉन्ग और UAE की टीमें खेल रही हैं, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा फोकस भारत और पाकिस्तान पर ही रहेगा. 14 सितंबर को दोनों ही देश दुबई में खेलने उतरेंगे. वैसे संयोग यह भी है कि दोनों ही चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें आपस में 3 बार एशिया कप में भिड़ सकती हैं. यह भी पढ़ें: India vs Pakistan Asia Cup 2025: एक बार नहीं एशिया कप में 3 बार टकराएंगे भारत और पाकिस्तान... ऐसे बन रहा संयोग
लेकिन इन सबके बीच यह जानना जरूरी हो जाता है कि आखिरी एशिया कप दुबई और अबू धाबी में जहां होना है. वहां इन दोनों ही देशों का रिकॉर्ड कैसा है.
दुबई इंटरनेशनल में टीमों का रिकॉर्ड (T20I) दुबई इंटरनेशनल में सबसे अच्छा रिकॉर्ड अफगानिस्तान (64%) और श्रीलंका (62%) का है. भारत और पाकिस्तान का टी20 मैचों में जीत प्रतिशत क्रमश: 55% और 53%) है. UAE, ओमान और हॉन्ग कॉन्ग का रिकॉर्ड यहां काफी कमजोर है.
भारत (2021-2022) मैच: 9, जीते: 5, हारे: 4, जीत प्रतिशत: 55%
पाकिस्तान (2009-2022) मैच: 32, जीते: 17, हारे: 14, टाई: 1 (1 बार सुपर ओवर जीता) जीत प्रतिशत: 53% (सुपर ओवर जीत सहित 56%)

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












