
Asia Cup: रन, रिकॉर्ड और रीना रॉय का जादू... पाकिस्तान का वो क्रिकेटर जो बॉलीवुड एक्ट्रेस पर हुआ फिदा, फिर हुई ट्रेजडी
AajTak
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व ओपनर मोहसिन खान ने अपने क्रिकेट और निजी जीवन की कई यादें ताजा कीं. क्रिकेट के साथ-साथ मोहसिन का दूसरा चेहरा बॉलीवुड में भी दिखा. मुंबई में उन्हें फिल्में मिलीं और उनकी जिंदगी रीना रॉय संग मोहब्बत और शादी तक पहुंची.
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का 'महामुकाबला' 14 सितंबर को होने वाला है. मैदान से बाहर माहौल तनावपूर्ण है, लेकिन पुराने खिलाड़ियों की यादें अब भी रोमांच और रिश्तों की गर्माहट से भरी हैं. ऐसे वक्त में पाकिस्तान के पूर्व ओपनर मोहसिन खान उस दौर को याद करते हैं, जब क्रिकेट सिर्फ मुकाबला नहीं, मोहब्बत और दोस्ती का पुल भी था.
वो दौर जब मोहसिन मैदान पर डेनिस लिली और कपिल देव जैसे धुरंधरों का सामना करते थे और मुंबई की स्क्रीन पर धर्मेंद्र और विनोद खन्ना जैसे सितारों के साथ खड़े नजर आते थे. उनकी जिंदगी क्रिकेट और बॉलीवुड के बीच बंटा एक ऐसा किस्सा है, जिसमें रन भी हैं, रिकॉर्ड भी और रीना रॉय संग मोहब्बत की फिल्मी चमक भी.
रीना रॉय और मोहसिन: दो दुनिया का संगम
पीटीआई से बातचीत में 70 साल के मोहसिन याद करते हैं, '1979 में जब मैं पहली बार भारत आया, तभी मुझे बॉलीवुड से ऑफर मिलने लगे. लोग कहते थे, बस 20 दिन रुक जाओ, हम तुम्हारा हिस्सा पूरा कर देंगे, लेकिन उस समय मेरा पूरा ध्यान क्रिकेट पर था.'
इन्हीं दिनों उनकी मुलाकात रीना रॉय से हुई. रीना तब हिंदी सिनेमा की सबसे चमकदार सितारा थीं. धीरे-धीरे यह रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़ा और शादी तक पहुंचा. मोहसिन कहते हैं, 'धरम जी बेहद प्यारे थे, विनोद मेरे दोस्त थे, लेकिन मुंबई में असली अपनापन मुझे रीना की आंखों में मिला.'
... पिच से पर्दे तक का सफर

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












