
Ashes 2021, Eng Vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के सामने अंग्रेजों ने फिर टेके घुटने, दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर 31-4
AajTak
दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 22 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे. मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड की जोड़ी ने कमाल किया और दो-दो विकेट निकाले.
Ashes 2021, Eng Vs Aus: एशेज़ सीरीज़ के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर मजबूत पकड़ बना ली है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 82 रनों की बढ़त हासिल की थी, लेकिन इसके बाद इंग्लैंड की बल्लेबाजी फिर लड़खड़ा गई. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 31/4 हो गया था. दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 22 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे. मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड की जोड़ी ने कमाल किया और दो-दो विकेट निकाले. इंग्लैंड की ओर से डेविड मलान और जैक लीच तो जीरो पर ही आउट हो गए. जबकि दोनों ओपनर भी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए. खेल खत्म होने तक कप्तान जो रूट 12 और बेन स्टोक्स 2 रन बनाकर नाबाद हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भी 51 रनों की बढ़त बनाए हुए है. Four down at stumps. Scorecard: https://t.co/i11I1nLP6G#Ashes | 🇦🇺 #AUSvENG 🏴 pic.twitter.com/QSGLhiT9dO

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












