
Apple App Store से हो रही भारतीय डेवलपर्स की बंपर कमाई, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
AajTak
Apple App Store से भारतीय डेवलपर्स की अच्छी कमाई हो रही है. ऐपल ने हाल में रिलीज की गई स्टडी में इसकी जानकारी दी है. स्टडी की मानें तो भारत में ऐपल के ऐप स्टोर ने 44,447 करोड़ रुपये की डेवलपर बिलिंग और सेल्स की है. इस बिलिंग और सेल्स का 94 फीसदी रेवेन्यू सीधे डेवलपर्स को गया है, जिसमें ऐपल का कोई कमीशन नहीं है.
Apple ने इस हफ्ते एक स्टडी रिलीज की है, जिसमें भारतीय डेवलपर्स के लिए ऐप स्टोर की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया गया है. ये स्टडी IIM, अहमदाबाद के प्रोफेसर विश्वनाथ पिंगली ने की है. रिपोर्ट में ऐपल के ऐप स्टोर इकोसिस्टम की भारत में आर्थिक प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है.
कंपनी की मानें, तो App Store ने भारत में 44,447 करोड़ रुपये (5.31 अरब डॉलर) की डेवलपर बिलिंग और सेल्स की है. ध्यान देने वाली ये है कि इसमें से 94 फीसदी रेवेन्यू सीधे डेवलपर्स और बिजनेसेस को गया है, जिसमें ऐपल का कोई कमीशन नहीं है.
ऐपल CEO Tim Cook ने कहा, 'App Store भारत और दुनिया भर में डेवलपर्स के लिए किसी आर्थिक चमत्कार जैसा है. हम उनके काम को सपोर्ट करना जारी रखेंगे. ये स्टडी भारत की बेहतरीन ऐप इकोनॉमी को दिखाती है. हम सभी प्रकार के डेवलपर्स को सफल बनाने के लिए निवेश करने को प्रतिबद्ध हैं. क्योंकि ये ऐसे ऐप्स बनाते हैं जो लोगों के जीवन पर प्रभाव डालते हैं और उन्हें बेहतर करते हैं.'
यह भी पढ़ें: Apple Watch ने पता लगाया महिला का कैंसर, शुरुआती स्टेज में दी जानकारी और बचाई जान
इस स्टडी को 'The Apple Ecosystem in India: Its Value to Developers and Users' नाम से पब्लिश किया गया है. ऐपल App Store के लॉन्च के वक्त से ही भारतीय डेवलपर्स ने गेम्स, हेल्थ और फिटनेस, लाइफस्टाइल और यूटिलिटी की फील्ड में अपने ऐप्स को मोनेटाइज करने के कई रास्ते खोजे हैं.
रिपोर्ट में बताया गया है कि 2024 में 80 फीसदी भारत स्थित डेवलपर्स की कमाई बाहरी यूजर्स से हुई है. वहीं 87 फीसदी डेवलपर्स मल्टीपल स्टोरफ्रंट पर एक्टिव हैं. भारतीय डेवलपर्स के ऐप्स को 75.5 करोड़ से ज्यादा बार 2024 में डाउनलोड किया गया है. ये संख्या 5 साल पहले के मुकाबले दोगुनी है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.










