
Ajinkya Rahane World Cup Team: अजिंक्य रहाणे अब वर्ल्ड कप के लिए भी तैयार! इस कारण मिल सकती है जगह
AajTak
IPL 2023 में दमदार प्रदर्शन करने के साथ ही स्टार प्लेयर अजिंक्य रहाणे ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल में जगह बनाई है. उन्हें टीम इंडिया में चुना गया है. मगर अब इसकी संभावना भी बढ़ गई है कि साल के आखिर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की टीम में भी उन्हें जगह मिल सकती है. जानिए क्या हैं इसके कारण...
Ajinkya Rahane World Cup Team: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम में स्टार प्लेयर अंजिक्य रहाणे की वापसी हुई है. रहाणे की ये शानदार वापसी IPL 2023 में किए गए उनके दमदार प्रदर्शन के दम पर कही जा सकती है.
रहाणे की 15 महीने बाद टीम में वापसी हुई है. श्रेयस अय्यर के चोट ने के कारण टीम से बाहर हैं. अय्यर ने हाल ही में ब्रिटेन में पीठ का ऑपरेशन करवाया है. ऐसे में भारतीय टीम को मिडिल ऑर्डर में अनुभवी प्लेयर की जरूरत थी, ऐसे में रहाणे को प्राथमिकता मिली है.
भारत की मेजबानी में खेला जाएगा वर्ल्ड कप
जिस तरह से रहाणे आईपीएल में अपना दम दिखा रहे हैं, उससे यह कहना गलत नहीं होगा कि इस साल के आखिर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी रहाणे को ही टीम में प्राथमिकता मिल सकता है. यानी साफ है कि रहाणे वर्ल्ड कप में खेलते नजर आ सकते हैं. बता दें कि वर्ल्ड कप इसी साल के आखिर में भारत में ही खेला जाएगा.
अय्यर पीठ की सर्जरी के बाद करीब 3 महीने आराम करेंगे. इसके बाद उन्हें टीम में जगह बनाने के लिए अपने आपको साबित भी करना होगा. ऐसे में उनके वर्ल्ड कप टीम से बाहर रहने के चांस सबसे ज्यादा नजर आ रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर भारतीय टीम को मिडिल ऑर्डर में मजबूत प्लेयर की जरूरत रहेगी.
🚨 NEWS 🚨#TeamIndia squad for ICC World Test Championship 2023 Final announced. Details 🔽 #WTC23 https://t.co/sz7F5ByfiU pic.twitter.com/KIcH530rOL

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












