
Ahoi Ashtami 2025 Shubh Muhurt: अहोई अष्टमी पर बस इतनी देर रहेगा पूजा का शुभ मुहूर्त, जानें- कितने बजे निकलेंगे तारे
AajTak
Ahoi Ashtami 2025 Shubh Muhurt: इस साल अहोई अष्टमी का व्रत 13 अक्टूबर दिन सोमवार को रखा जाएगा. और इस दिन अहोई माता की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 53 मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 08 मिनट तक रहने वाला है.
Ahoi Ashtami 2025 Shubh Muhurt: हर साल कार्तिक कृष्ण अष्टमी तिथि को अहोई अष्टमी का व्रत रखा जाता है. इस दिन माताएं अपनी संतान की सुरक्षा और उन्नति के लिए उपवास रखती हैं. कहते हैं कि इस दिन उपवास करने से संतान के जीवन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बाधा समाप्त हो जाती है. इस साल अहोई अष्टमी का व्रत सोमवार, 13 अक्टूबर को रखा जाएगा. अहोई अष्टमी का व्रत शाम को तारे देखकर खोला जाता है. आइए जानते हैं कि इस साल अहोई अष्टमी का शुभ मुहूर्त और तारे देखने का समय क्या रहने वाला है.
अहोई अष्टमी की तिथि और शुभ मुहूर्त (Ahoi Ashtami 2025 Date Shubh Muhurt) हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल कार्तिक कृष्ण अष्टमी 13 अक्टूबर को दोपहर 12.24 बजे से लेकर 14 अक्टूबर को सुबह 11.09 बजे तक रहने वाली है. ऐसे में अहोई अष्टमी का व्रत 13 अक्टूबर को रखा जाएगा और इस दिन अहोई माता की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 53 मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 08 मिनट तक रहने वाला है. यानी पूजा के लिए आपको करीब 1 घंटा 14 मिनट का समय मिलने वाला है.
अहोई अष्टमी पर कब निकलेंगे तारे? (Ahoi Ashtami 2025 Tare Nikalne Ka Time) अहोई अष्टमी के दिन माताएं पूरे दिन भूखी-प्यासी रहकर अपनी संतान की उन्नति और दीर्घायु के लिए उपवास रखती हैं. यह उपवास शाम के समय तारे देखकर खोला जाता है. माताएं तारों को देखकर अर्घ्य देती हैं और अपनी संतान की सलामती की दुआएं करती हैं. द्रिक पंचांग के अनुसार, इस साल अहोई अष्टमी पर तारे निकलने का समय शाम 7 बजकर 32 मिनट है.
अहोई अष्टमी की पूजन विधि (Ahoi Ashtami 2025 Pujan vidhi) अहोई अष्टमी के दिन सुबह स्नानादि के बाद साफ-सुथरे कपड़े पहनें. इसके बाद व्रत का संकल्प लें. इस दिन पूजा स्थल पर गंगाजल छिड़ककर उसे पवित्र कर लें और फिर दीवार पर कुमकुम से अहोई माता का चित्र बनाएं. अहोई माता के सामने घी का दीपक जलाएं और उन्हें फल, फूल, मिठाई आदि अर्पित करें. फिर दोपहर को आस-पड़ोस की महिलाओं के साथ बैठकर अहोई अष्टमी की कथा सुनें.
फिर शाम को पुन: देवी के सामने दीपक प्रज्वलित करें और हलवा-पूरी आदि का भोग लगाएं. इसके बाद हाथ जोड़कर देवी से अपनी संतान की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करें. इसके बाद एक पात्र में जल लें और शाम को तारे निकलने के बाद अर्घ्य दें. फिर घर में किसी बुजुर्ग के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लें. आप चाहें तो व्रत के बाद सामर्थ्य के अनुसार किसी गरीब, जरूरतमंद को दान-दक्षिणा दे सकते हैं.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.










