
9 साल का हुआ Jio, कंपनी ने लॉन्च किया खास ऑफर, फ्री मिलेंगी कई सर्विसेस
AajTak
Jio अब 9 साल का हो गया है और इस मौके पर कंपनी ने कुछ खास ऑफर्स का ऐलान किया है. इस ऑफर के तहत कंज्यूमर्स को कई सर्विसेस एडिशनल बेनिफिट के तौर पर मिलेंगी. इसके लिए कंज्यूमर्स को कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा. कंपनी चुनिंदा प्लान्स के साथ एनिवर्सरी ऑफर दे रही है. आइए जानते हैं इन प्लान्स की डिटेल्स.
जियो को भारतीय बाजार में 9 साल पूरे हो गए हैं. 5 सितंबर 2016 को कंपनी ने अपनी सर्विस शुरू की थी. अपनी 9वीं एनिवर्सरी के मौके पर कंपनी ने खास ऑफर का ऐलान किया गया है. सेलिब्रेशन ऑफर के तहत कंपनी अपने चुनिंदा रिचार्ज प्लान्स के साथ स्पेशल बेनिफिट्स दे रही है.
टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर सेलिब्रेशन ऑफर के तहत गोल्ड, गिफ्ट और फ्री सर्विस ऑफर कर रहा है. कंपनी 349 रुपये, 899 रुपये और 999 रुपये के प्लान के साथ ये बेनिफिट्स दे रही है. आइए जानते हैं इन प्लान्स के साथ आपको क्या-क्या मिलेगा?
9वीं एनिवर्सरी के मौके पर कंपनी खास ऑफर्स वाला एनिवर्सरी बेनिफिट दे रही है. जियो फाइनेंस से कंपनी जियो गोल्ड खरीदने पर 2% एक्स्ट्रा दे रही है. इसके अलावा ब्रांड 90 दिनों के लिए JioHotstar का मोबाइल और टीवी सब्सक्रिप्शन दे रहा है, जिसकी कीमत 299 रुपये है.
यह भी पढ़ें: AI पर Jio का बड़ा दांव, पर्सनल असिस्टेंट Riya सहित अब JioHotstar में जुड़ेंगे ये नए फीचर्स
रिलायंस डिजिटल से चुनिंदा प्रोडक्ट्स खरीदने पर 399 रुपये की छूट मिलेगी. वहीं Ajio से 1000 रुपये की खरीद पर कंपनी 200 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इसके साथ तीन महीने का Zomato Gold का और 1 महीने का JioSaavn Pro का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
इन रिचार्ज प्लान्स के साथ कंपनी Netmeds की 6 महीने की मेंबरशिप दे रही है, जिसकी मदद से आप ऑनलाइन दवाएं खरीद सकते हैं. EaseMyTrip के जरिए घरेलू फ्लाइट्स बुकिंग पर 2220 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही कंज्यूमर्स 50GB स्टोरेज JioAICloud पर इस्तेमाल कर सकेंगे. इन सब के अलावा कंपनी Unlimited 5G डेटा भी ऑफर कर रही है.

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.










