
6 बॉल से जुड़ा है बिहार के वैभव सूर्यवंशी का IPL कॉन्ट्रैक्ट... राजस्थान रॉयल्स के मैनेजर ने बताया क्यों लगाया दांव
AajTak
Vaibhav Suryavanshi IPL: राजस्थान रॉयल्स के मैनेजर रोमी भिंडर ने वैभव सूर्यवंशी की खोज के पीछे की अविश्वसनीय कहानी का खुलासा किया और बताया कि कैसे सिर्फ छह गेंदों ने 14 वर्षीय खिलाड़ी के आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट का रास्ता खोल दिया.
बिहार के 14 वर्षीय प्रतिभाशाली बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 28 अप्रैल को आईपीएल 2025 के मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR) की जीत में रिकॉर्डतोड़ पारी खेली. इस तरह भारत की ओर से टी20 क्रिकेट में सबसे कम गेंदों (35 गेंदों) में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए. वहीं उन्होंने मुकाबले में 38 गेंदों पर 101 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसकी मदद से RR ने GT के सामने 210 रनों के लक्ष्य को 25 गेंद और आठ विकेट शेष रहते हासिल कर लिया गया. वहीं वैभव अपनी इस पारी की बदौलत टी20 शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज भी बन गए.
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के दौरान बिहार के इस खिलाड़ी पर दांव लगाया, तो कई लोगों को हैरानी हुई थी. हालांकि राजस्थान रॉयल्स का मैनेजमेंट इस युवा खिलाड़ी को चुनने की कहानी बताई. राजस्थान रॉयल्स के मैनेजर रोमी भिंडर ने कहा- कैसे सिर्फ छह गेंदों ने 14 वर्षीय खिलाड़ी के आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट का रास्ता साफ कर दिया.
Sanskaar 🙏💗 pic.twitter.com/gybySEUQDO
वैभव की उम्र महज 13 साल थी जब RR ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिससे वे IPL इतिहास में नीलाम होने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे. भिंडर ने बताया कि रॉयल्स मैनेजमेंट ने उनको ने खिलाड़ी को ट्रायल के लिए बुलाया था और उसे सिर्फ एक ओवर खेलते हुए देखने के बाद ही वे इसके लिए राजी हो गए थे.
भिंडर ने बताया- राजस्थान रॉयल्स 2008 से ही यंग खिलाड़ियों पर निवेश कर रहा है और उन्हें भारतीय टीम के लिए तैयार कर रहा है. वैभव अंडर-19 एशिया कप में भारत के लिए खेल चुका है. वह बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहा था. इसलिए, हमने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से उसे ट्रायल के लिए भेजने का अनुरोध किया. ट्रायल के दौरान, राहुल द्रविड़, जुबिन भरुचा (आरआर के हाई परफॉरमेंस डायरेक्टर) और विक्रम राठौर मौजूद थे. पहले ओवर में ही उसका खेल देखने के बाद, वे इस बात पर सहमत हुए कि इस लड़के में कमाल की प्रतिभा है. सौभाग्य से, हमने उसे नीलामी में चुन लिया. नीलामी के बाद उसने नागपुर में राजस्थान रॉयल्स के हाई-परफॉरमेंस सेंटर में हमारे साथ तीन महीने बिताए, जहां उसने बहुत मेहनत की.
भिंडर ने बताया कि कैसे वैभव ने ट्रायल्स में अपने प्रदर्शन से राहुल द्रविड़ को हैरान कर दिया था और यह भी बताया कि 14 वर्षीय वैभव की बल्लेबाजी देखने के बाद राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच ने उनसे क्या कहा था.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










