
422 चौके और 48 छक्के... टीम इंडिया ने इंग्लैंड में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, 60 साल बाद हुआ ऐसा
AajTak
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 470 बाउंड्री लगाकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया है. इनमें 422 चौके और 48 छक्के शामिल हैं. ये रिकॉर्ड ओवल टेस्ट के तीसरे दिन बना, जब भारत ने सबसे ज़्यादा बाउंड्री लगाने वाली टीम का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 470 बाउंड्री लगाकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया है. इनमें 422 चौके और 48 छक्के शामिल हैं. ये रिकॉर्ड ओवल टेस्ट के तीसरे दिन बना, जब भारत ने सबसे ज़्यादा बाउंड्री लगाने वाली टीम का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
पहली बार 400 से ज्यादा बाउंड्री
इतिहास में पहली बार भारत ने किसी टेस्ट सीरीज़ में 400 से ज्यादा बाउंड्री लगाई हैं. इससे पहले भारत ने 1964 में एक सीरीज़ में 384 बाउंड्री लगाई थीं, जो रिकॉर्ड 60 साल तक कायम रहा था. सिर्फ बाउंड्री ही नहीं, भारत के बल्लेबाज़ों ने इस सीरीज़ में कुल 28 बार 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं, जो किसी भी टीम द्वारा एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test Records, Stats: 3149 दिनों के बाद करुण नायर का कमाल, कैप्टन गिल ने रचा इतिहास... ओवल में पहले दिन बने कई रिकॉर्ड्स
टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली टीमें
भारत ने 2025 एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान कुल 3,809 रन बनाए, औसत रहा 42.32. यह टेस्ट इतिहास में किसी भी टीम द्वारा दूसरी सबसे बड़ी रन-संख्या है. पहले नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया, जिसने 1989 एशेज सीरीज़ में 6 मैचों में 3,877 रन (औसत 57.86) बनाए थे.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












