
36 हजार फीट नीचे है धरती की सबसे गहरी जगह, क्यों अब तक इसके बारे में बहुत कम जान सके एक्सपर्ट?
AajTak
मैक्सिको में दुनिया का सबसे गहरा ब्लू होल मिला है. माना जा रहा है कि इसके जरिए समंदर के भीतर रहस्यमयी दुनिया तक पहुंचा जा सकेगा. एक्सपर्ट अब तक 13 सौ फीट तक ही पहुंच सके हैं. वैसे दुनिया की सबसे गहरी जगह चैलेंजर डीप मानी जाती है, जो 36 हजार फीट से भी गहरी हो सकती है. इसके ओरछोर पर ज्यादा कुछ पता नहीं लग सका.
मैक्सिको के युकाटन प्रायद्वीप के की खाड़ी में अब तक का सबसे गहरा ब्लू होल मिला, जिसे नाम मिला ताम जा ब्लू होल. इसकी गहराई का पक्का पता लगने में समय लगेगा क्योंकि फिलहाल मौजूद कोई भी यंत्र एक हद से नीचे नहीं जा सकता. ये तो हुई ब्लू होल की बात, लेकिन दुनिया की सबसे गहरी जगह भी समुद्र में ही है. गहरे अंधेरे और माइनस तापमान वाले इस हिस्से को चैलेंजर डीप नाम दिया गया.
कहां और कैसा है चैलेंजर डीप
वुड्स होल ओशनग्राफिक के अनुसार, समंदर की औसत गहराई करीब 12 हजार फीट है. वहीं इसके सबसे गहरे हिस्से को चैलेंजर डीप कहते हैं. ये जगह प्रशांत महासागर के नीचे मारियाना ट्रेंच के दक्षिणी छोर पर है. बता दें कि मारियाना ट्रेंच समुद्री खाई है, जो लगभग ढाई हजार किलोमीटर तक फैली हुई है. इसी के एक कोने में चैलेंजर डीप बना हुआ है. ये लगभग 36 हजार फीट गहरा है. साल 1875 में पहली बार इसका पता लगा. तबसे इसके करीब जाने की कई कोशिशें हुईं, लेकिन हर बार आधी-अधूरी रहीं.
सबसे पहले इसकी गहराई का मोटा अंदाजा लगाते चलें. चैलेंजर डीप उस जगह से तीन गुना गहरा है, जहां टाइटेनिक का मलबा पड़ा हुआ है. या फिर इसे समझिए कि ये अपनी गहराई में माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई से भी ज्यादा है.
क्यों है यहां जाने में जोखिम

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद जायेद अल नहयान के भारत दौरे ने पाकिस्तान में फिर से पुरानी डिबेट छेड़ दी है. पाकिस्तान के विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तानी नेतृत्व की वजह से हमें भारत की तुलना में हमेशा कमतर आंका जाता है. पाकिस्तान में इस दौरे को मिडिल ईस्ट मे पैदा हुए हालात और सऊदी अरब -पाकिस्तान के संबंधों के बरक्श देखा जा रहा है.

यूरोप में कुछ बेहद तेजी से दरक रहा है. ये यूरोपीय संघ और अमेरिका का रिश्ता है, जिसकी मिसालें दी जाती थीं. छोटा‑मोटा झगड़ा पहले से था, लेकिन ग्रीनलैंड ने इसे बड़ा कर दिया. डोनाल्ड ट्रंप लगातार दोहरा रहे हैं कि उन्हें हर हाल में ग्रीनलैंड चाहिए. यूरोप अड़ा हुआ है कि अमेरिका ही विस्तारवादी हो जाए तो किसकी मिसालें दी जाएंगी.

डोनाल्ड ट्रंप ग्रीनलैंड पर कब्जा चाहते हैं. उनका मानना है कि डेनमार्क के अधीन आने वाला यह अर्द्ध स्वायत्त देश अमेरिका की सुरक्षा के लिए जरूरी है. इसे पाने के लिए वे सैन्य जोर भी लगा सकते हैं. इधर ग्रीनलैंड के पास सेना के नाम पर डेनिश मिलिट्री है. साथ ही बर्फीले इलाके हैं, जहां आम सैनिक नहीं पहुंच सकते.

गुरु गोलवलकर मानते थे कि चीन स्वभाव से विस्तारवादी है और निकट भविष्य में चीन द्वारा भारत पर आक्रमण करने की पूरी संभावना है. उन्होंने भारत सरकार को हमेशा याद दिलाया कि चीन से सतर्क रहने की जरूरत है. लेकिन गोलवलकर जब जब तिब्बत की याद दिलाते थे उन्हों 'उन्मादी' कह दिया जाता था. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है यही कहानी.









