
हाथ में राइफल दिल में जुनून... ऑनलाइन इश्क के लिए शख्स ने पार किया सरहद, रूस में 5 साल की जेल
AajTak
ऑनलाइन प्यार के जुनून में रूस पहुंचा एक अमेरिकी नागरिक अब पांच साल की जेल की सजा काटेगा. रूस की अदालत ने हथियार के साथ अवैध रूप से सीमा पार करने का दोषी पाते हुए यह सजा सुनाई. आरोपी ने दावा किया कि हथियार आत्मरक्षा के लिए था, लेकिन कानून की अनदेखी उस पर भारी पड़ गई.
ऑनलाइन इश्क का जुनून एक अमेरिकी नागरिक को रूस की जेल तक ले गया. रूस की एक अदालत ने अमेरिकी नागरिक चार्ल्स वेन जिमरमैन को हथियार के साथ अवैध रूप से सीमा पार करने का दोषी ठहराते हुए पांच साल की सजा सुनाई है. यह फैसला रूस की अदालत की तरफ से सोमवार को जारी बयान में सामने आया.
अदालत के मुताबिक, जिमरमैन ने इंटरनेट पर रूस के कजान शहर की एक महिला से संपर्क किया था. इसी ऑनलाइन रिश्ते के चलते उन्होंने अपनी यॉट पर रूस तक का लंबा और जोखिम भरा सफर तय करने का फैसला किया. जिमरमैन जुलाई 2024 में अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना से रवाना हुए थे. इसके बाद उन्होंने पुर्तगाल, भूमध्य सागर और ब्लैक सी होते हुए जून 2025 में रूस के दक्षिणी बंदरगाह शहर सोची में प्रवेश किया.
यह भी पढ़ें: डिएगो गार्सिया सौदे पर ट्रंप का UK पर हमला, बोले- यह 'भारी मूर्खता’, चीन-रूस देख रहे हैं
हालांकि, इस रोमांटिक सफर का अंत कानूनी मुश्किलों में हुआ. जांच के दौरान उनकी यॉट से एक राइफल और रेमिंगटन कारतूस बरामद किए गए. रूसी कानून के तहत हथियार के साथ देश में प्रवेश करना गंभीर अपराध माना जाता है.
अमेरिकी शख्स ने कोर्ट में कुबूल किया जुर्म
अदालत में जिमरमैन ने अपना जुर्म कबूल किया, लेकिन यह भी कहा कि हथियार उन्होंने केवल आत्मरक्षा के लिए रखा था और उन्हें रूसी कानून की जानकारी नहीं थी.

यूरोपीय संघ के राजदूतों ने रविवार यानि 18 जनवरी को बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में आपात बैठक की. यह बैठक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस धमकी के बाद बुलाई गई. जिसमें उन्होंने ग्रीनलैंड को लेकर कई यूरोपीय देशों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की बात कही है. जर्मनी और फ्रांस सहित यूरोपीय संध के प्रमुख देशों ने ट्रंप की इस धमकी की कड़ी निंदा की है.

दुनिया में तीसरे विश्व युद्ध जैसी स्थिति बनने की आशंका बढ़ रही है. अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय नीतियां विवादों में हैं, जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों की तुलना हिटलर की तानाशाही से की जा रही है. वेनेज़ुएला पर हमला करने और ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करने की धमकी के बाद अमेरिका ने यूरोप के आठ NATO देशों पर टैरिफ लगाया है.

इस चुनाव में तकाईची अपनी कैबिनेट की मजबूत लोकप्रियता के सहारे चुनाव में उतर रही हैं. उनका कहना है कि वो ‘जिम्मेदार लेकिन आक्रामक’ आर्थिक नीतियों के लिए जनता का समर्थन चाहती हैं, साथ ही नए गठबंधन को भी स्थिर जनादेश दिलाना चाहती हैं. गौरतलब है कि ये चुनाव पिछले निचले सदन चुनाव के महज 18 महीने के भीतर हो रहा है. पिछला आम चुनाव अक्टूबर 2024 में हुआ था.










