
2069 करोड़ की ड्रग, 489 करोड़ की शराब और 395 करोड़ नकद... 1 मार्च से अब तक चुनाव आयोग ने की इतनी वसूली
AajTak
पहला चरण 19 अप्रैल को है और आखिरी चरण 1 जून को है. चुनाव आयोग ने कहा कि अधिकारी 1 मार्च से हर दिन 100 करोड़ रुपये की जब्ती कर रहे हैं. 4,658 करोड़ रुपये की कुल वसूली में से 395 करोड़ नकद है. जबकि 489 करोड़ रुपये से अधिक की शराब है.
लोकसभा चुनाव से पहले 4,650 करोड़ रुपये की जब्ती की जा चुकी है, जिसमें 2069 करोड़ रुपये की ड्रग भी शामिल है. चुनाव आयोग ने सोमवार को कहा कि उसकी निगरानी में अधिकारियों ने यह कार्रवाई की है. आयोग के पोल पैनल ने बताया कि 1 मार्च से अब तक की गई जब्ती 2019 के संसदीय चुनावों के दौरान बरामद 3,475 करोड़ रुपये से अधिक है. आपको बता दें कि सात चरणों वाले लोकसभा चुनावों की घोषणा 16 मार्च को की गई थी.
पहला चरण 19 अप्रैल को है और आखिरी चरण 1 जून को है. चुनाव आयोग ने कहा कि अधिकारी 1 मार्च से हर दिन 100 करोड़ रुपये की जब्ती कर रहे हैं. 4,658 करोड़ रुपये की कुल वसूली में से 395 करोड़ नकद है. जबकि 489 करोड़ रुपये से अधिक की शराब है.
गौरतलब है कि 45 फीसदी जब्ती ड्रग्स (2,069 करोड़ रुपये) की है. आयोग की तरफ से कहा गया है कि राजनीतिक वित्तपोषण के अलावा काले धन का इस्तेमाल, अधिक साधन संपन्न पार्टी या उम्मीदवार के पक्ष में समान अवसर को बिगाड़ सकता है. इसमें कहा गया है कि जब्ती की कार्रवाई लोकसभा चुनाव को प्रलोभन से मुक्त कराने के उसके संकल्प का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. चुनावी कदाचार और समान अवसर सुनिश्चित करना है.
इस साल जनवरी और फरवरी में कुल बरामदगी में नशीली दवाओं की बरामदगी लगभग 75 प्रतिशत थी और चुनाव आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से बहुत पहले ही इस समस्या पर ध्यान केंद्रित कर दिया था. पिछले कुछ वर्षों में, गुजरात, पंजाब, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा और मिजोरम में राज्य विधानसभा चुनावों के दौरान महत्वपूर्ण जब्ती की गई है.
चुनाव प्राधिकरण ने याद दिलाया कि सीईसी राजीव कुमार ने पिछले महीने चुनावों की घोषणा करते समय धन शक्ति को '4एम' चुनौतियों में से एक के रूप में रेखांकित किया था। पोल पैनल ने बताया कि वह समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई कर रहा है, जैसे कि प्रमुख नेताओं के वाहनों की जांच करना और यहां तक कि अपने काम को पूरा करने में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों को हटाना भी इसमें शामिल है.
पीटीआई के मुताबिक, आयोग ने लगभग 106 सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की है, जो चुनाव प्रचार में राजनेताओं की सहायता करते पाए गए, जो विभिन्न नियमों और नैतिकता के खिलाफ है. चुनाव आयोग के सूत्रों ने यह भी बताया कि हेलीकॉप्टरों की तलाशी में कुछ भी नया नहीं था, जैसा कि टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के मामले में किया गया था.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.

पानीपत कांड में आरोपी पूनम के पति नवीन ने कहा कि बच्चों को जैसे पानी में तड़पाकर मारा गया, वैसे ही उसकी पत्नी को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उसने किसी भी तांत्रिक कनेक्शन से इनकार किया. वहीं, पूनम की मां सुनीता देवी ने कहा कि बेटी शादी से पहले बिल्कुल सामान्य थी और कभी किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने स्वीकारा कि यदि उसने यह अपराध किया है तो उसे उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.










