
'20 हजार दो, एकदम बैंक जैसी वेबसाइट बना दूंगा...', Scammer से डील करने लगा शख्स
AajTak
कई बार लोगों को लूटने वाले साइबर स्कैमर्स का पाला ऐसे किसी खिलाड़ी से पड़ जाता है कि उन्हें लेने के देने पड़ जाते हैं. हाल में लूट की कोशिश करते एक स्कैमर के साथ ऐसा ही कुछ हुआ.
साइबर ठगी की बात करें तो ये इतना आम होता जा रहा है कि एक गलती से पूरा बैंक खाता खाली हो सकता है. स्कैमर्स भी लूट के लिए रोजाना नए- नए तरीके आजमाने लगे हैं जिन्हें तुरंत समझ पाना आसान नहीं होता और इंसान इसका शिकार होकर भारी नुकसान का सामना करता है. लेकिन कई बार इन स्कैमर्स का पाला भी ऐसे किसी खिलाड़ी से पड़ जाता है कि उन्हें लेने के देने पड़ जाते हैं. हाल में लूट की कोशिश करते एक स्कैमर के साथ ऐसा ही कुछ हुआ.
मामला तब सामने आया जब एक एक्स यूजर @GauravSharan09 ने स्कैमर के साथ चैट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसमें उनके पास मैसेज आया है कि- 'आपका एचडीएफसी अकाउंट डिसेबल कर दिया गया है. इस लिंक पर क्लिक कर अपना पैन नंबर अपडेट करें.'
इधर से शख्स ने रिप्लाई किया- 'ओके भैय्या'. इसके बाद स्कैमर को यकीन हो जाता है कि ये बंदा फंस गया है और वहां से वह रिप्लाई करता है- 'अब ये लिंक खोलकर पैन नंबर डालिए.'इसके बाद गौरव रिप्लाई करते हैं - 'आसानी से समझ आ रहा है कि ये एक स्कैमिंग वेबसाइट है. मैं एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं और इस पेज को रिडिजाइन करने में तुम्हारी मदद कर सकता हूं.'
इसपर उधर से जवाब आता है- 'क्या सचमुच?' फिर गौरव जवाब देते हैं- '20 हजार रुपये लगेंगे, बिलकुल एचडीएफसी की वेबसाइट की तरह बना दूंगा.' स्कैमर का रिप्लाई आता है- 'ओके मुझे व्हाट्सएप पर इसका एक एग्जामपल भेज दो.' स्कीनशॉट्स के कैप्शन में गौरव ने मजे लेते हुए लिखा है- 'सबक- कभी किसी डेवलपर से पंगा मत लेना.' सोशल मीडिया पर ये पोस्ट देखकर लोग हैरान रह गए. कई लोग यह जानने के लिए बेचैन थे कि आगे क्या हुआ। कुछ यूजर्स ने मजाक में पूछा कि क्या स्कैमर ने 20 हजार दिए? एक यूजर ने लिखा, 'आपने फोटो में उसका फोन नंबर क्यों छुपाया? एक स्कैमर की प्राइवेसी?' एक अन्य ने मजे लेते हुए कहा- 'भाई अपने जीवन में कभी भी बेरोजगार नहीं रहेगा.'एक ने कहा, 'स्कैमर की मासूमियत के साथ खिलवाड़! यह सही नहीं है।' एक यूजर ने कहा,'20 हजार लो और गायब हो जाओ #ScamTheScammer.'

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









