
‘15 साल से झूठ बोलते बोलते थक गया हूं’, शख्स ने पुलिस को लगाया फोन, जो बताया उसने उड़ाए सबके होश
AajTak
पुलिस को शख्स धूम्रपान करता हुआ मिला. उसने बताया कि वो झूठ के साथ रह रहकर थक गया है और हर रोज उसे अपराध बोध होता है.
एक शख्स का कहना है कि वो झूठ बोल बोलकर थक गया था इसलिए उसने खुद पुलिस को फोन लगाया और 15 साल पहले किए एक अपराध को कबूल कर लिया. अपराध ये था कि उसने बिना किसी वजह ही अपने मकान मालिक की हत्या कर दी थी और इतने साल से इस अपराध को छिपा रहा है. 37 साल के टॉनी पेरालटा ने पुलिस को फोन करके जब ये बात बताई, तब पुलिस ने दिसंबर 2008 के गुमशुदगी के एक मामले को बंद किया.
ये मामला 60 साल के विलियम ब्लॉजगेट का था. जो अचानक से लापता हो गए थे. उनका न तो शव मिला था और न ही इस मामले में किसी को गिरफ्तार किया गया. टॉनी ने 1 मई को रोजवेल पुलिस विभाग को फोन लगाया. ये जगह अमेरिका में है. वो उस वक्त एक स्टोर में मौजूद था. पुलिस को वो धूम्रपान करता हुआ मिला. उसने बताया कि वो झूठ के साथ रह रहकर थक गया है और हर रोज उसे अपराध बोध होता है.
खुद पुलिस की कार तक गया
मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद वो कुर्सी से खड़ा हुआ और बिना कुछ कहे अपने दोनों हाथ पीछे कर लिए ताकि उन पर हथकड़ी लग सके. इसके बाद वो पुलिस की कार तक गया. उसने अधिकारियों को शुक्रिया भी कहा. रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस अधिकारियों को शुरुआत में उसके अपराध को स्वीकार करने को लेकर संदेह था क्योंकि टॉनी को हत्या से जुड़ी शुरुआती जानकारी याद नहीं थी. लेकिन उसने उनसे कहा कि वो पुलिस को उस स्थान पर ले जाएगा, जहां उसने अपने मकान मालिक का शव दफनाया है.
जांच करने पर पुलिस को घर में जूते, हड्डियां, खोपड़ी और लापता शख्स का फोन मिला. बाद में उसकी पहचान भी हो गई. उसने पुलिस से पूछताछ में कहा कि मकान मालिक काफी अच्छा था. उसने ड्रग्स का नशा किया हुआ था. उसे किसी चीज का होश नहीं था इसलिए उसने बेवजह उसे मार दिया. उसने ये हत्या स्क्रू ड्राइवर से की थी.
ब्लॉजगेट 3 जनवरी, 2009 को लापता हुए थे. उनका परिवार उन्हें अगले 10 दिन तक ढूंढता रहा, मगर वो नहीं मिले. जांच में पता चला कि उनका किराएदार के साथ विवाद है, जो टॉनी ही था. वो उसे अपने घर से निकालना चाहते थे. पुलिस ने उस वक्त टॉनी से बात की थी लेकिन कोई सबूत हाथ नहीं लगा था. हालांकि अब उसने खुद अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है. जिससे इस पुराने मामले का निपटारा भी हो गया.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.










