
14 आतंकी हमले, 33 FIR, 10 लुकआउट नोटिस और 5 लाख का इनाम... जानिए कौन है US में पकड़ा गया मोस्ट वांटेड टेररिस्ट हैप्पी पासिया
AajTak
Happy Passia Arrest News: भारतीय एजेंसियों को एक बड़ी कामयाीब मिली है. आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर/आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया अमेरिका में पकड़ा गया है. पंजाब में कई बम धमाके और ग्रेनड हमले कराने के आरोपी हरप्रीत को एफबीआई ने अमेरिका के सैक्रामेंटो में पकड़ा है.
तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने के कुछ ही दिनों बाद भारतीय एजेंसियों को एक बड़ी कामयाीब मिली है. आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर/आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया अमेरिका में पकड़ा गया है. पंजाब में कई बम धमाके और ग्रेनड हमले कराने के आरोपी हरप्रीत को एफबीआई ने अमेरिका के सैक्रामेंटो में पकड़ा है. बहुत जल्द हैप्पी को भारत लाया जा सकता है. एनआईए के अलावा पंजाब पुलिस भी कागजी कार्रवाई में जुटी है.
पंजाब पुलिस पहले ही हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी को भारत लाने के लिए पत्र लिख चुकी है. उस पर एनआईए ने 5 लाख का इनाम घोषित कर रखा था. पंजाब पुलिस और भारतीय एजेंसियों के लिए हैप्पी पासिया बड़ा सरदर्द बना हुआ था. उसने आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिलकर पजाब में उसने कई आतंकी वारदातों को अंजाम दिलवाया था. वो अवैध रूप से अमेरिका में दाखिल हुआ था. 14 से ज्यादा आतंकी वारदातों को अंजाम दिलवाया है.
हैप्पी पासिया पर आईएसआई के इशारे पर पंजाब के अलग-अलग शहरों, जैसे कि अमृतसर, बटाला और गुरदासपुर में पुलिस चौकियों पर ग्रेनड हमले और विस्फोट कराने का आरोप है. उसने भारतीय सेना के एक पूर्व अधिकारी को भी निशाना बनया था. उसके पकड़े जाने पर पंजाब पुलिस के मुखिया डीजीपी गौरव यादव ने भी खुशी जताई है. उन्होंने उसकी गिरफ्तारी को पाकिस्तान के आईएसआई समर्थित आतंकी नेटवर्क पर लगातार कार्रवाई में एक बड़ी उपलब्धि बताया है.
डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर लिखा है, ''आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) का यूएसए आधारित प्रमुख ऑपरेटिव और पाकिस्तान स्थित आतंकवादी रिंदा का करीबी सहयोगी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी एक बड़ी उपलब्धि है. 2023-2025 के बीच हैप्पी पासिया ने पंजाब में टारगेट किलिंग, पुलिस प्रतिष्ठानों पर ग्रेनेड अटैक और जबरन वसूली की साजिश रचने में केंद्रीय भूमिका निभाई. 17 अप्रैल को एफबीआई और आईसीई ने उसे गिरफ्तार किया है.''
पंजाब पुलिस द्वारा तैयार किए गए डोजियर के अनुसार, हैप्पी पासिया के खिलाफ विभिन्न पुलिस स्टेशनों में कुल 33 एफआईआर दर्ज की गई हैं. उसके खिलाफ 10 लुकआउट सर्कुलर जारी किए गए हैं. अमृतसर जिले के पासिया गांव का रहने वाला हैप्पी अप्रैल 2018 में दुबई चला गया था और फरवरी 2019 में भारत लौट आया था. इसके बाद वो अक्टूबर 2020 में लंदन गया और उसके बाद अमेरिका चला गया. पासिया शुरू में जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के सदस्यों के साथ जुड़ा हुआ था.
इसमें अमेरिका स्थित सहयोगी दरमनजोत सिंह (दरमन कहलों) और अमृतपाल सिंह (अमृत बल) शामिल थे. भगवानपुरिया गिरोह के साथ यह जुड़ाव संगठित अपराध में पासिया की संलिप्तता की शुरुआत को दर्शाता है, जिसने पाकिस्तान स्थित हरविंदर सिंह रिंदा, बब्बर खालसा इंटरनेशनल के एक आतंकवादी के साथ उसके बाद के सहयोग की नींव रखी. रिंदा ने हाल ही में पंजाब में आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए हैप्पी पासिया को अपने साथ शामिल किया था.

आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत–रूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही है. यानी दोनों देशों का संबंध एक ऐसा अटल सत्य है, जिसकी स्थिति नहीं बदलती. सवाल ये है कि क्या पुतिन का ये भारत दौरा भारत-रूस संबंधों में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है? क्या कच्चे तेल जैसे मसलों पर किसी दबाव में नहीं आने का दो टूक संकेत आज मिल गया? देखें हल्ला बोल.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंदिर में जमा पैसा देवता की संपत्ति है और इसे आर्थिक संकट से जूझ रहे सहकारी बैंकों को बचाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें थिरुनेल्ली मंदिर देवस्वोम की फिक्स्ड डिपॉजिट राशि वापस करने के निर्देश दिए गए थे. कोर्ट ने बैंकों की याचिकाएं खारिज कर दीं.

देश की किफायत विमानन कंपनी इंडिगो का ऑपरेशनल संकट जारी है. इंडिगो को पायलट्स के लिए आए नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों को लागू करने में भारी दिक्कत आ रही है. इस बीच आज इंडिगो की 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है, जिस पर कंपनी के सीईओ का पहला बयान सामने आया है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इंडिगो ऑपरेशनल संकट पर पहली बार बयान देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से विमानन कंपनी के कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं. कंपनी का कामकाज पांच दिसंबर को सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. आज 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं.

संसद के शीतकालीन सत्र में 8 और 9 दिसंबर 2025 को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् पर दोनों सदनों में विशेष चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री इस चर्चा को संबोधित करेंगे. चर्चा का उद्देश्य वंदे मातरम् के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, ऐतिहासिक महत्व और वर्तमान प्रासंगिकता को उजागर करना है.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.







