
10 हजार की रिश्वत लेते लाइनमैन को ACB ने पकड़ा, VCR नहीं भरने के एवज में मांगे थे रुपये
AajTak
अलवर जिले के तिजारा डिस्कॉम में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाइनमैन जितेन्द्र कुमार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि लाइनमैन ने वीसीआर नहीं भरने की एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत की डिमांड की थी. जिसके बाद पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत एसीबी को दी थी.
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने अलवर जिले के तिजारा डिस्कॉम में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाइनमैन जितेन्द्र कुमार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही टीम अब उसके आवास सहित अन्य ठिकानों की तलाशी कर रही है. बताया जा रहा है कि लाइनमैन ने वीसीआर नहीं भरने की एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत की डिमांड की थी. जिसके बाद पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत एसीबी को दी थी.
भष्टाचार निरोधक ब्यूरो के निरीक्षक प्रेम सिंह ने बताया कि तिजारा के हसनपुर माफी गांव निवासी हसन मोहम्मद ने 13 फरवरी को अलवर एसीबी में लिखित शिकायत दी थी कि विद्युत निगम के लाइनमैन जितेंद्र सिंह ने उसके घर का बिजली कनेक्शन काट दिया है. साथ ही वीसीआर नहीं भरने की एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रहा है.
लाइनमैंन 10 हजार की रिश्वत लेता रंगे हाथों गिरफ्तार
इस पर एसीबी जयपुर के निर्देश पर बुधवार को शिकायत का सत्यापन किया गया. फिर एसीबी ने हसन मोहम्मद को 10 हजार रुपये दिये और लाइनमैन जितेंद्र कुमार के पास भेजा. परिवादी के इशारे करते ही एसीबी ने आरोपी लाइनमैन को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. अब एसीबी आरोपी के घर की तलाशी ले रही है. इस घटना के बाद बिजली कार्यालय में हड़कंप मच गया.
वीसीआर ना भरने की एवज में मांगे थे 20 हजार
एसीबी के अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में कितने लोग शामिल हैं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. विद्युत विभाग के आला अधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं. एसीबी की टीम लाइनमैन से पूछताछ कर रही है. उसके फोन व ऑफिस के दस्तावेजों को चैक किए जा रहे हैं.

MP water contamination: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) की सेंट्रल जोन बेंच ने राज्य के शहरों में सीवेज मिश्रित पानी की सप्लाई को नागरिकों के जीवन के अधिकार का हनन माना है. ग्रीन एक्टिविस्ट कमल कुमार राठी की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस शिव कुमार सिंह की बेंच ने पूरे प्रदेश के नगर निगमों और प्रदूषण बोर्ड को कटघरे में खड़ा किया है.

पश्चिम बंगाल सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बीच बढ़ते टकराव पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है. कोर्ट ने ईडी अधिकारियों द्वारा दर्ज एफआईआर पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. विपक्ष का दावा है कि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी में चूक को दर्शाता है, जबकि सरकार का कहना है कि सभी कार्रवाई नियमों के अनुरूप की गई थी. मामले पर कोर्ट ने क्या-क्या कहा. जानिए.

दिल्ली में फिर से घना कोहरा छाने लगा है जिससे सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग ने कोहरे और शीतलहर की संभावना जताई है. दिल्ली का तापमान चार डिग्री तक गिर चुका है और शीतलहर भी फैल रही है. आज से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा जिससे पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी हो सकती है और कई शहरों में बारिश की संभावना है. दिल्ली के साथ इधऱ पंजाब में भी कोहरी की मार है.










