
1.80 लाख नौकरियां छीन लेगा AI? Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने तोड़ी चुप्पी
AajTak
लोगों को डर है कि AI की वजह से 1.80 लाख कर्मचारियों की छटनी की जा सकती है. गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने हाल ही में सैन फ्रांसिस्को में ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और नौकरियों पर खतरे को लेकर बात की.
क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की वजह से 1 लाख 80 हजार नौकरियां संकट में हैं? गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने हाल ही में AI के तेजी से बढ़ते इस्तेमाल और नौकरियां छीनने की संभावना को लेकर चुप्पी तोड़ी है. साथ ही उन्होंने कंपनी में 13000 से ज्यादा कर्मचारियों की छटनी पर भी बात की, जिन्हें 2023 और 2024 में कंपनी से निकाला गया था.
1.80 लाख नौकरियों पर खतरा है? दरअसल, लोगों को डर है कि AI की वजह से 1.80 लाख कर्मचारियों की छटनी की जा सकती है. गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने हाल ही में सैन फ्रांसिस्को में ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और नौकरियों पर खतरे को लेकर बात की.
सुंदर पिचाई का मैसेज साफ है कि AI से डरने की जरूरत नहीं. यह टेक्नोलॉजी गूगल के कर्मचारियों के लिए एक सहायक की तरह काम करेगी, न कि उनकी नौकरियों का दुश्मन. कंपनी का फोकस नए प्रोडक्ट्स और इनोवेशन पर है, जिससे भविष्य में और नौकरियां पैदा हो सकती हैं. पिचाई ने साफ कहा, "फिलहाल ऐसा कुछ नहीं होने वाला."
AI नौकरियां छीनेगा नहीं, बल्कि मदद करेगा पिचाई का मानना है कि AI कर्मचारियों को हटाने के लिए नहीं, बल्कि उनकी मदद के लिए है. उन्होंने AI को एक "एक्सीलरेटर" यानी तेजी लाने वाला टूल बताया. उनके मुताबिक, AI इंजीनियर्स के लिए दोहराए जाने वाले बोरिंग कामों को हटा देता है, ताकि वे बड़ी और जरूरी समस्याओं पर ध्यान दे सकें. इससे काम की स्पीड बढ़ती है और नए प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिलता है.
गूगल में नौकरियां बढ़ेंगी, घटेंगी नहीं पिचाई ने भरोसा दिलाया कि AI की वजह से गूगल में छंटनी का कोई बड़ा प्लान नहीं है. बल्कि, वे उम्मीद करते हैं कि अगले साल तक कंपनी में इंजीनियरिंग की टीम और बढ़ेगी. उनका कहना है कि AI की मदद से नए प्रोडक्ट्स बनाए जा रहे हैं, जिससे और लोगों को काम पर रखने की जरूरत पड़ सकती है.
छंटनी हुई, लेकिन सीमित यह सच है कि गूगल में पहले छंटनी हुई है. 2023 में कंपनी ने 12,000 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाला था और पिछले साल भी 1,000 से अधिक लोगों को हटाया गया. लेकिन 2025 में यह संख्या काफी कम है. इस साल सिर्फ क्लाउड टीम में 100 से कम और डिवाइसेज यूनिट में कुछ सौ लोगों की छंटनी हुई है. यानी, अब छंटनी का दायरा छोटा और टारगेटेड है.

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.










