पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में बहुचर्चित सिंथेटिक ड्रग मामले की सुनवाई शुरू, जानिए क्या है यह केस
AajTak
वर्ष 2013 में सामने आए 6000 करोड़ रुपए के सिंथेटिक ड्रग मामले की परतें एक बार खुलने की उम्मीद जगी है. मंगलवार को जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह और अशोक कुमार वर्मा की बेंच ने इस मामले की सुनवाई शुरू की जो पिछले ढाई साल से रुकी हुई थी.
वर्ष 2013 में सामने आए 6000 करोड़ रुपए के सिंथेटिक ड्रग मामले की परतें एक बार खुलने की उम्मीद जगी है. मंगलवार को जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह और अशोक कुमार वर्मा की बेंच ने इस मामले की सुनवाई शुरू की जो पिछले ढाई साल से रुकी हुई थी. याचिकाकर्ता गैर सरकारी संस्था लॉयर्स फॉर ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल के वकील नवकिरण सिंह ने कहा की नई बेंच को इस मामले की पूरी जानकारी नहीं है इसलिए अगली सुनवाई तक मामले की जानकारी मांगी गई है.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.