
'हिंदुस्तान की टीम जीतकर आएगी...', एशिया कप में कपिल देव ने सूर्या ब्रिगेड को बताया फेवरेट, रोहित-विराट पर कही ये बात
AajTak
रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका है. कपिल देव एशिया कप में भारतीय टीम को जीत का दावेदार मानते हैं.
एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने अपने अभियान का बेहतरीन आगाज किया. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से पराजित किया था. अब भारतीय टीम अपने दूसरे मुकाबले में 14 सितंबर यानी रविवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना करेगी. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने बड़ा बयान दिया है.
कपिल देव का कहना है कि भारतीय टीम शानदार क्रिकेट खेल रही है और टूर्नामेंट में जीत हासिल करेगी. कपिल देव ने कप्तानी के मुद्दे को लेकर कहा कि ये कोई बड़ी बात नहीं है. कप्तानी से ज्यादा देश के लिए खेलना मायने रखता है. कपिल देव का मानना है कि रोहित शर्मा-विराट कोहली (ROKO) के टी20I और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद अब युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका है.
कपिल देव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'हिंदुस्तान की टीम खेलेगी और जीतकर आएगी, ये हमारी इच्छा है. हमें मालूम है कि जिस तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं, भारत की टीम जीतकर आएगी.'
कपिल देव ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर कहा, 'उनका वक्त था. उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. बेहतर खेले इंडिया के लिए. अब नई जेनरेशन आई है, उन्हें खुद को साबित करना होगा.'
कपिल देव कहते हैं, 'भारतीय टीम की बात होनी चाहिए. इंडिविजुअल की बात नहीं होनी चाहिए. जब भारत की टीम खेल रही है तो हमें उनपर गौर करना होगा. जो अच्छा खेलेगा वो जीतेगा.'
एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर कपिल देव ने कहा, 'हम कामना करते हैं कि भारतीय टीम जीते, टीम को शुभकामनाएं.'

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












