
हार्ट अटैक, धीमा जहर या जादू टोना.. सोनाली फोगाट की मौत पर क्या और क्यों उठ रहे सवाल?
AajTak
क्या ये हार्ट अटैक से मौत का एक सीधा सा मामला है? या फिर उनकी मौत के पीछे कोई गहरी साजिश है? क्या इस साजिश के पीछे कोई सियासी वजह है? या फिर उनकी तरक्की और बढ़ती शोहरत के चलते कोई उन्हें रास्ते से हटाना चाहता था? कहीं ऐसा तो नहीं कि कोई उन्हें खाने में धीमा ज़हर दे रहा था? आखिर सोनाली की मौत का सच क्या है?
6 साल पहले रहस्यमयी तरीके से उनके पति की मौत हुई. अब 6 साल बाद ठीक उसी तरह से अचानक सोनाली फोगाट ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया. 42 साल की सोनाली फोगाट की पहचान एक टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता के तौर पर थी. शुरुआती जांच में उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है. लेकिन उनके घरवालों का इल्जाम है कि उनकी मौत के पीछे एक गहरी साजिश है. आखिर वो कौन सी बात है जिसकी बिनाह पर घरवालों ने सोनाली की मौत पर सवाल उठाए हैं?
हर पोस्ट पर लाइक्स की झड़ी 22 अगस्त की रात 9 बजकर 25 मिनट पर वो अपने ट्विटर एकाउंट का डीपी चेंज करती हैं. सिर पर गुलाबी रंग का साफा बांधे सुनहरे बालों के साथ सोनाली की इस नई तस्वीर को देखते ही देखते सैकड़ों लाइक मिलते हैं. कॉम्पलिमेंट्स और कमेंट्स की झड़ी लग जाती है. ट्विटर के साथ-साथ वो इंस्टाग्राम पर भी वो अपना एक शॉर्ट वीडियो पोस्ट करती हैं, जिसमें वो उसी गुलाबी रंग के साफे से अपना चेहरा ढंके हुए मुहम्मद रफी एक गाने पर एक्टिंग करती हुई दिखाई देती हैं. गाना है 'रुख से ज़रा नक़ाब उठा दो मेरे हुजूर...' इंस्टाग्राम पर सोनाली के इस बेहद खुशगवार वीडियो पर भी उनके फॉलोअर्स की लाइक्स की झड़ी लग जाती है.
हार्ट अटैक से मौत! लेकिन अगले चंद घंटों में जो कुछ होता है, वो हर किसी की सोच से परे है. अचानक उनकी तबीयत बिगड़ती है और जब तक उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया जाता है, देर हो चुकी होती है. बेहद खूबसूरत और चर्चित टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत हो जाती है और वजह हार्ट अटैक यानी दिल का दौरा पड़ने को बताया जाता है.
मौत के पीछे कोई साजिश तो नहीं? लेकिन क्या कहानी इतनी भर है? क्या ये हार्ट अटैक से मौत का एक सीधा सा मामला है? या फिर उनकी मौत के पीछे कोई गहरी साजिश है? क्या इस साजिश के पीछे कोई सियासी वजह है? या फिर उनकी तरक्की और बढ़ती शोहरत के चलते कोई उन्हें रास्ते से हटाना चाहता था? कहीं ऐसा तो नहीं कि कोई उन्हें खाने में धीमा ज़हर दे रहा था? आखिर सोनाली की मौत का सच क्या है? महज़ 42 साल की सोनाली की अचानक हार्ट अटैक से हुई इस मौत ने ऐसे कई सवाल खडे कर दिए हैं.
घरवाले जता रहे हैं शक असल में उनके घरवालों के साथ-साथ उन्हें जाननेवाले करीबी लोगों ने उनकी मौत के बाद कुछ ऐसे ही सवाल उठाए हैं. जिन्होंने उनकी मौत के रहस्य को गहरा कर दिया है. लेकिन इससे पहले कि हम सोनाली की मौत के रहस्य को और समझने की कोशिश की जाए, उससे पहले उनके परिवार की बात सुन लें. सोनाली की मौत पर खुद उनके घरवालों को शक है. उनकी बहन बता रही है कि अपनी मौत से चंद घंटे पहले खुद सोनाली ने अपनी मां को फोन कर अपने किसी साजिश का शक जताया था. सोनाली ने अपनी मां से कहा था कि वो जब-जब खाना खाती है, उसे तकलीफ और बेचैनी सी होती है. उसे शक है कि कोई उनके साथ साजिश कर रहा है.
जहर या जादू टोना! ठीक ऐसे ही सोनाली के दूसरे घरवालों का भी कहना है कि सोनाली की अचानक हुई ये मौत सामान्य मौत नहीं है, बल्कि इसके पीछे कोई साजिश जरूर है. सवाल ये है कि आखिर सोनाली का इशारा किस ओर था? वो किससे और कैसी साज़िश की बात कर रही थी? अगर उनकी तबीयत खाना खाने के बाद बिगडती थी, तो फिर सवाल ये है कि क्या कोई उनके खाने में कोई ऐसी-वैसी चीज मिला रहा था? अगर ऐसा ही था तो यकीनन उनका कोई करीबी ही हो सकता है. या फिर उनका इशारा किसी जादू टोने की तरफ था? जाहिर है. घरवालों के इन बातों से कई सवाल खडे होते हैं और उनकी मौत का सच जानने के लिए इन सवालों की तह तक जाना भी बेहद जरूरी है.

माधव राव ने कुछ स्वयंसेवकों को मुस्लिम पहचान देकर विभाजित पंजाब के शहरों में मुस्लिम लीग के प्रभाव वाले क्षेत्रों में तैनात कर दिया. ये लोग बताते थे कि कैसे पूरी तैयारी के साथ मुस्लिम लीग के लोग हिंदू बाहुल्य इलाकों की रिपोर्ट तैयार करते हैं, और फिर हमला करते थे. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है उसी घटना का वर्णन.

पिछले दो दिनों से इंडिगो की उड़ानों में भारी रद्द होंगे देखे गए हैं. इस वजह से DGCA ने 4 दिसंबर को इंडिगो के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की है. 3 और 4 दिसंबर को लगभग 250 से 300 फ्लाइट्स रद्द हो चुकी हैं, जिससे यात्री प्रभावित हुए हैं. DGCA का मकसद इंडिगो के कामकाज में सुधार लाना और यात्रियों की असुविधा को कम करना है.

शिवसेना UBT सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि मंत्री राम मोहन नायडू को इंडिगो संकट को लेकर संसद में स्पष्ट जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय को इंडिगो पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि इंडिगो ने यात्रियों को काफी परेशानी में डाला है. प्रियंका चतुर्वेदी ने यह भी कहा कि इंडिगो के पास नियमों में हुए बदलावों की पूरी जानकारी थी, लेकिन इसके बावजूद यात्रियों को असुविधा हुई.

हरियाणा के पानीपत में सामने आई 'साइको किलर' महिला की कहानी ने लोगों को सदमे में डाल दिया है. पढ़ी-लिखी, शांत और साधारण दिखने वाली पूनम असल में ऐसी साइको किलर निकली, जिसने दो साल में चार मासूम बच्चों की जान ले ली, जिनमें उसका अपना तीन साल का बेटा भी था. पुलिस की पूछताछ में वह कहानी सामने आई, जिसने हर किसी को भीतर तक हिला दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन का स्वागत बहुत ही गर्मजोशी के साथ किया. इस मुलाकात की सबसे खास बात वह तोहफा था, जो प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दोस्त पुतिन को दिया. डिनर के दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को रूसी भाषा में लिखी श्रीमद्भगवद्गीता की एक प्रति भेंट की. यह उपहार उनकी दोस्ती और सम्मान को दर्शाता है. जानें कैसा रहेगा पुतिन का आज का शेड्यूल?








