
हरमन ब्रिगेड ने जीती ट्रॉफी तो छलक पड़े रोहित शर्मा के आंसू, कैमरे में कैद हुआ हिटमैन का VIDEO
AajTak
हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारत ने अपना पहला महिला वनडे विश्व कप जीता, जिससे पूरा देश जश्न में डूब गया. फाइनल के दौरान रोहित शर्मा भावुक हो गए, उनकी आंखों में गर्व और संतोष के आंसू थे. रोहित, जिन्होंने पुरुष टीम को टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जिताई है, अब वनडे विश्व कप जीतने के सपने को साकार करने की तैयारी में हैं.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार को जब विश्वकप के फाइनल में साउथ अफ्रीका से टक्कर ले रही थी. तो स्टेडियम में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा भी मौजूद थे. वह अपनी पत्नी के साथ महिला खिलाड़ियों को चीयर करने पहुंचे थे. जब भारत ने ट्रॉफी अपने नाम की तो कैमरा रोहित शर्मा की तरफ भी मुड़ा. तब रोहित शर्मा की आंखों में आंसू थे. क्योंकि ये वर्ल्ड कप जीतना रोहित शर्मा का अब भी एक सपना है. लेकिन महिलाओं ने जब इसे जीता तो रोहित की आंखों से खुशी के आंसू छलक गए.
भारतीय महिला क्रिकेट ने एक नए युग में कदम रखा. हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम ने वह कर दिखाया जो अब तक असंभव माना जाता था. भारत ने अपना पहला आईसीसी महिला वनडे विश्व कप जीत लिया. दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर, भारत ने इतिहास रच दिया और पूरे देश में जश्न की लहर दौड़ गई. खचाखच भरे डीवाई पाटिल स्टेडियम में उत्साह का ऐसा नज़ारा देखने को मिला जो पहले कभी नहीं देखा गया था. स्टेडियम में कई नामचीन हस्तियां मौजूद थीं, जिन्होंने इस ऐतिहासिक पल को अपनी आंखों से देखा.
फाइनल के बाद भावुक हुए रोहित शर्मा
सचिन तेंदुलकर , रोहित शर्मा , आईसीसी चेयरमैन जय शाह और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया और नीता अंबानी समेत कई हस्तियां फाइनल में वुमन इन ब्लू को चीयर करने पहुंचीं थीं. जब हरमनप्रीत कौर ने नादिन डी क्लर्क का कैच पकड़कर मैच खत्म किया, तो एक पल ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इसे देखकर रोहित शर्मा की आंखें भर आई थीं.
यह भी पढ़ें: 'क्रिकेट सबका खेल...', ट्रॉफी के साथ सो रहीं कप्तान हरमनप्रीत ने दिया बड़ा संदेश
रोहित के लिए वनडे विश्व कप अभी भी एक सपना

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












