
'हमें मस्जिदों पर कब्जा कर उन्हें तोड़ना...', स्वीडिश नेता की इस अपील पर भड़के PM क्रिस्टर्सन
AajTak
स्वीडन में कुरान जलाने, उसका अपमान करने की घटनाएं होती रही हैं. अब एक धुर-दक्षिणपंथी नेता ने मस्जिदों पर कब्जा कर उन्हें तोड़ने का आह्वान किया है. उनके इस आह्वान का खूब विरोध हो रहा है जिसे देखते हुए स्वीडन के प्रधानमंत्री को आगे आना पड़ा है.
यूरोपीय देश स्वीडन में एक धुर-दक्षिणपंथी नेता ने मस्जिदों पर कब्जा कर उन्हें तोड़ने का आह्वान किया है. स्वीडिश प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन की सरकार का समर्थन करने वाली पार्टी स्वीडन डेमोक्रेट्स के नेता जिमी एकेसन के इस विवादित आह्वान पर विरोध को देखते हुए प्रधानमंत्री को बयान जारी करना पड़ा है. प्रधानमंत्री क्रिस्टर्सन ने मस्जिदों को ध्वस्त करने के एकेसन के आह्वान की कड़ी निंदा करते हुए उसे अपमानजनक बताया है.
स्वीडन डेमोक्रेट्स पार्टी स्वीडन के सत्ताधारी गठबंधन में शामिल नहीं है लेकिन क्रिस्टर्सन इस पार्टी के समर्थन से ही सत्ता में बने हुए हैं. पार्टी के नेता एकेसन ने शनिवार को अपने वार्षिक पार्टी सम्मेलन में एक भाषण के दौरान कुछ मस्जिदों को जब्त करने और उन्हें जमींदोज करने का आह्वान किया.
एकेसन ने कहा, 'हमें उन मस्जिदों को जब्त करना और तोड़ना शुरू करना होगा जहां लोकतंत्र विरोधी, स्वीडिश विरोधी, होमोफोबिक, यहूदी विरोधी प्रचार या गलत सूचना फैलाई जा रही है.'
स्वीडिश प्रधानमंत्री ने क्या कहा?
एकेसन के इस आह्वान पर क्रिस्टर्सन ने स्वीडन के ब्रॉडकास्टर SVT से बात करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि यह खुद को व्यक्त करने का एक अपमानजनक तरीका है. यह एक ध्रुवीकरण करने वाला तरीका है. यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारी छवि खराब करता है.'
एकेसन के भाषण की आलोचना स्वीडन और विदेशों में भी हो रही है. इसे देखते हुए क्रिस्टर्सन ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक बयान जारी कर रहा है कि स्वीडन में धार्मिक स्वतंत्रता एक संवैधानिक अधिकार है.

राष्ट्रपति ट्रंप ने एक इंटरव्यू में स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि ईरान ने उन पर हमला किया या उनकी हत्या की साज़िश रची, तो अमेरिका ईरान को पूरी तरह से दुनिया के नक्शे से मिटा देगा. यह बयान अमेरिका और ईरान के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है. ट्रंप की इस धमकी ने वैश्विक राजनीति में नई बहस छेड़ दी है. ऐसे हालात में दोनों देशों के बीच शांति बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चिंता अभी भी कायम है. दावोस में दिए अपने भाषण में उन्होंने डेनमार्क को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि वह एहसानफरामोश निकला, क्योंकि दूसरे विश्व युद्ध के बाद अमेरिका ने ग्रीनलैंड को दिया था, लेकिन अब डेनमार्क इसका सही उपयोग नहीं कर रहा है. ट्रंप ने जोर देकर कहा कि ग्रीनलैंड अमेरिका की सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है और वह इसे लेना चाहते हैं.

'PM मोदी की बहुत इज्जत करता हूं, जल्द अच्छी ट्रेड डील होगी', टैरिफ धमकियों के बीच ट्रंप का बड़ा बयान
ट्रंप ने मीडिया संग बातचीत में भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर कहा कि आपके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मेरे मन में बहुत सम्मान है. वह बेहतरीन शख्स है और मेरे दोस्त हैं. हमारे बीच बेहतरीन ट्रेड डील होने जा रही है.










