
हमास और हिज्बुल्लाह से भिड़े नेतन्याहू का क्या होगा भविष्य? इजरायल के सर्वे में सामने आई ये बड़ी बातें
AajTak
N12 सर्वे में नेतन्याहू की लिकुड पार्टी पहले नंबर पर, बेनी गैंट्ज की अगुवाई वाली नेशनल यूनिटी 22 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. इसके अलावा येर लैपिड की येश एडिट तीसरे और यिसरायल बेटेनू चौथे स्थान पर रही.
इजरायल इस समय कई मोर्चों पर जंग लड़ रहा है. एक तरफ वह हमास का खात्मा करने में जुटा है तो वहीं दूसरी तरफ हिज्बु्ल्लाह की कमर तोड़ रहा है. इस बीच इजरायल में हाल ही में हुए सर्वे के नतीजों से पता चला है कि अगर देश में मौजूदा समय में चुनाव कराए जाएं तो प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनी रहेगी.
N12 सर्वे में नेतन्याहू की लिकुड पार्टी पहले नंबर पर, बेनी गैंट्ज की अगुवाई वाली नेशनल यूनिटी 22 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. इसके अलावा येर लैपिड की येश एडिट तीसरे और यिसरायल बेटेनू चौथे स्थान पर रही.
इजरायल और हमास युद्ध पर क्या है राय?
हमास और इजरायल के बीच पिछले एक महीने से जंग जारी है. ऐसे में इस जंग में दोनों में से कौन जीतेगा? इसके बारे में पूछने पर 51 फीसदी ने इजरायल के जीतने की बात कही जबकि 26 फीसदी लोगों ने इजरायल के जीतने की संभावना से इनकार किया.
वहीं, ईरान पर इजरायल के ताजा हमलों को लेकर भी 57 फीसदी लोगों ने संतुष्टि जाहिर की जबकि 32 फीसदी ने इससे असंतोष जताया.
अमेरिकी चुनाव पर क्या बोली इजरायली जनता?

राष्ट्रपति ट्रंप ने एक इंटरव्यू में स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि ईरान ने उन पर हमला किया या उनकी हत्या की साज़िश रची, तो अमेरिका ईरान को पूरी तरह से दुनिया के नक्शे से मिटा देगा. यह बयान अमेरिका और ईरान के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है. ट्रंप की इस धमकी ने वैश्विक राजनीति में नई बहस छेड़ दी है. ऐसे हालात में दोनों देशों के बीच शांति बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चिंता अभी भी कायम है. दावोस में दिए अपने भाषण में उन्होंने डेनमार्क को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि वह एहसानफरामोश निकला, क्योंकि दूसरे विश्व युद्ध के बाद अमेरिका ने ग्रीनलैंड को दिया था, लेकिन अब डेनमार्क इसका सही उपयोग नहीं कर रहा है. ट्रंप ने जोर देकर कहा कि ग्रीनलैंड अमेरिका की सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है और वह इसे लेना चाहते हैं.

'PM मोदी की बहुत इज्जत करता हूं, जल्द अच्छी ट्रेड डील होगी', टैरिफ धमकियों के बीच ट्रंप का बड़ा बयान
ट्रंप ने मीडिया संग बातचीत में भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर कहा कि आपके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मेरे मन में बहुत सम्मान है. वह बेहतरीन शख्स है और मेरे दोस्त हैं. हमारे बीच बेहतरीन ट्रेड डील होने जा रही है.










