
सोशल मीडिया पर किया था तालिबान का समर्थन, Assam Police ने 14 लोगों पर लगाया UAPA
Zee News
सोशल मीडिया पर तालिबान के समर्थन में पोस्ट करने वाले 14 लोगों को असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी को UAPA, IT एक्ट और सीआरपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
गुवाहाटी: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा करने वाले तालिबान (Taliban) के समर्थन में सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट करना 14 लोगों को भारी पड़ गया. असम पुलिस (Assam Police) ने शुक्रवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न इलाकों से इन सभी को एक साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इन्होंने कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन की तारीफ की थी और अफगानिस्तान पर कब्जे को अच्छा बताया था. has arrested 14 persons for social media posts regarding Taliban activities that have attracted provisions of law of the land.People are advised to be careful in posts/likes etc on social media platforms to avoid penal action असम के स्पेशल डीजीपी जनरल जीपी सिंह ने शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि, 'गिरफ्तार किए गए सभी लोगों पर अनलॉफुल एक्टिविटीज (प्रिवेंशन) एक्ट (UAPA), आईटी एक्ट और सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया. इसके साथ ही सिंह ने लोगों को हिदायत भी दी है कि अगर कानूनी कार्रवाई से बचना चाहते हैं तो सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट न करें, जो भारतीय कानूनों का उल्लंघन करते हों.' दरअसल, सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट को रीट्वीट करने और उन्हें लाइक करने पर लोगों को दंडात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.
Pakistan on Rafale Deal: इंडियन एयरफोर्स की राफेल की पावर से पाकिस्तान हिल गया है. पाकिस्तानी डिफेंस एक्सपर्ट ने कहा कि भारत की फाइटर की लंबी चौड़ी फाइटर फ्लीट का कोई जवाब फिलहाल पाकिस्तान के पास नहीं है. ऐसे में पाकिस्तानी एयरफोर्स को अलग प्रकार की रणनीति की जरूरत है. क्योंकि फाइटर जेट की संख्या से मुकाबला करना मुश्किल है.

India 6th Generation Fighter jet: फ्रांस, स्पेन और जर्मनी का संयुक्त रूप से चल रहा 6वीं पीढ़ी का फाइटर जेट आपसी मदभेदों की वजह से बंद होने के कगार पर पहुंच गया है. यूरोपीय देशों का विवाद भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. क्योंकि जर्मनी ने भारत को 6वीं पीढ़ी के फाइटर जेट प्रोजेक्ट का ऑफर दिया है.

Ice Breaker missile: भारतीय नौसेना अब अपने बेड़े को और भी ज्यादा खतरनाक बनाने के लिए एक ऐसे मिसाइल सिस्टम पर विचार कर रही है, जो समंदर के बीचों-बीच दुश्मन के होश उड़ा देगा. खबर आ रही है कि भारतीय नौसेना अपने MH-60R सीहॉक हेलीकॉप्टरों को इजरायल की आधुनिक 'आइस ब्रेकर' मिसाइल से लैस करने की योजना बना रही है. खास बात यह है कि भारतीय वायुसेना पहले ही इस मिसाइल को अपनी ताकत में शामिल करने की मंजूरी दे चुकी है.

Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.








