
सुस्त इकॉनमी को पटरी पर लाने का लिए सरकार का बड़ा कदम, 1.1 लाख करोड़ के राहत पैकेज का किया ऐलान
Zee News
आर्थिक मंदी और कोरोना महामारी से जूझ रहे मुल्क के मअशियत को उबारने के लिए मरकजी सरकार ने आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है. क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत माइक्रो फाइनेंस कर्ज के तौर पर लोगों की मदद करेगी सरकार.
नई दिल्लीः आर्थिक मंदी और कोरोना महामारी से जूझ रहे मुल्क के मअशियत को उबारने के लिए मरकजी सरकार ने मंगल को आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना से मुतासिर छोटी इंडस्ट्रीज, गरीबों और नौकरीपेशा लोगों के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये के तोहफों का ऐलान किया है. क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत माइक्रो फाइनेंस कर्ज के तौर पर लोगों की मदद की जाएगी. इसका फायदा मुल्क के 25 लाख अवाम को मिलेगा. यह सामान्य लोन से सस्ता होगा और इस लोन को चुकाने का वक्फा ज्यादा से ज्यादा 3 साल का होगा. इसके तहत 1.25 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाएगा. इसमें 80 परसेंट लोन एमएफआई की तरफ से दिया जाएगा. Rs. 23,220 crores for public health, special focus on child & pediatric care. It will also include HR augmentation to rope in medical students, nurses; strengthening medical infrastructure. The said amount to be spent in this financial year itself: MoS Finance Anurag Thakur Farmers to get additional protein-based fertilizer subsidy of nearly Rs 15,000 crores: MoS Finance Anurag Thakur — ANI (@ANI) — ANI (@ANI)
Pakistan on Rafale Deal: इंडियन एयरफोर्स की राफेल की पावर से पाकिस्तान हिल गया है. पाकिस्तानी डिफेंस एक्सपर्ट ने कहा कि भारत की फाइटर की लंबी चौड़ी फाइटर फ्लीट का कोई जवाब फिलहाल पाकिस्तान के पास नहीं है. ऐसे में पाकिस्तानी एयरफोर्स को अलग प्रकार की रणनीति की जरूरत है. क्योंकि फाइटर जेट की संख्या से मुकाबला करना मुश्किल है.

India 6th Generation Fighter jet: फ्रांस, स्पेन और जर्मनी का संयुक्त रूप से चल रहा 6वीं पीढ़ी का फाइटर जेट आपसी मदभेदों की वजह से बंद होने के कगार पर पहुंच गया है. यूरोपीय देशों का विवाद भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. क्योंकि जर्मनी ने भारत को 6वीं पीढ़ी के फाइटर जेट प्रोजेक्ट का ऑफर दिया है.

Ice Breaker missile: भारतीय नौसेना अब अपने बेड़े को और भी ज्यादा खतरनाक बनाने के लिए एक ऐसे मिसाइल सिस्टम पर विचार कर रही है, जो समंदर के बीचों-बीच दुश्मन के होश उड़ा देगा. खबर आ रही है कि भारतीय नौसेना अपने MH-60R सीहॉक हेलीकॉप्टरों को इजरायल की आधुनिक 'आइस ब्रेकर' मिसाइल से लैस करने की योजना बना रही है. खास बात यह है कि भारतीय वायुसेना पहले ही इस मिसाइल को अपनी ताकत में शामिल करने की मंजूरी दे चुकी है.

Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.








