सुपरटेक बिल्डर की बढ़ी मुश्किलें, चेयरमैन आरके अरोड़ा 10 जुलाई तक ED हिरासत में भेजे गए
AajTak
ईडी ने अरोड़ा की 14 दिन की हिरासत की मांग करते हुए अपने आवेदन में कोर्ट से कहा था कि मामले में बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए आरोपी से पूछताछ की आवश्यकता है. अरोड़ा को तीन दौर की पूछताछ के बाद मंगलवार को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था.
एनसीआर की जाने-माने रियल स्टेट ग्रुप सुपरटेक के चेयरमैन आरके अरोड़ा को 10 जुलाई तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है. ईडी ने मंगलवार को आरके अरोड़ा को गिरफ्तार किया था. बुधवार को अरोड़ा को दिल्ली की कोर्ट में पेश किया गया था, जहां सेशन जज देवेंदर कुमार जंगाला ने ईडी की सिफारिश पर उन्हें 10 दिन तक की हिरासत में भेज दिया.
दरअसल, ईडी ने अरोड़ा की 14 दिन की हिरासत की मांग करते हुए अपने आवेदन में कोर्ट से कहा था कि मामले में बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए आरोपी से पूछताछ की आवश्यकता है. अरोड़ा को तीन दौर की पूछताछ के बाद मंगलवार को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था.
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा, "मामले के तथ्यों और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए और पूरी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए हमारी राय है कि आरोपी राम किशोर अरोड़ा (आरके अरोड़ा) की कस्टडी रिमांड आवश्यक है. आरोपी राम किशोर अरोड़ा को तदनुसार 10 जुलाई, 2023 तक ईडी की हिरासत में भेजा जाता है."
कोर्ट ने अपने आदेश में आगे कहा है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित कानून के मुताबिक, अरोड़ा से ऐसी जगह पर पूछताछ की जानी चाहिए जहां सीसीटीवी कवरेज हो और पूछताछ के फुटेज संरक्षित हों.
सुपरटेक के खिलाफ दर्ज हैं 26 केस
बता दें कि ईडी दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा सुपरटेक लिमिटेड और उसकी समूह कंपनियों के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और जालसाजी के लिए दर्ज 26 एफआईआर से संबंधित मामले की जांच कर रही है. अरोड़ा पर कम से कम 670 घर खरीदारों से 164 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.










