
सिग्नल तोड़ने वाले की हिम्मत तो देखिए! जुर्माना मांगने पर पुलिसकर्मी को मारे मुक्के
AajTak
महाराष्ट्र के थाणे शहर में एक बाइक सवार ने पहले ट्रैफिक सिग्नल तोड़ा और उसके बाद जुर्माना मांगे जाने पर पुलिसकर्मी को ही मार-मारकर घायल कर दिया. आरोपी के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं में केस दर्ज कर आगे की जांच जारी है.
महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे शहर में एक बाइक सवार युवक ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ा और इसके बाद कथित तौर पर यातायात पुलिसकर्मी को घायल कर दिया. एजेंसी के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब सहायक उप-निरीक्षक सुरपाल भिकला बारेला (40) शुक्रवार सुबह कैडबरी जंक्शन सिग्नल पर ड्यूटी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि रोड पर जा रहे कुछ बाइक सवार लोगों ने सिग्नल तोड़ दिया. इन्ही लोगों में शामिल एक युवक को असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर सुपरपाल रोकने में कामयाब हो गए.
अधिकारी ने बताया कि पकड़े जाने के बाद आरोपी भावेश म्हात्रे पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगा और पुलिसकर्मी ने उसे जुर्माना भरने के लिए कहा. इसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर पुलिसकर्मी को गाली दी और उसे बार-बार मुक्का मारा, जिससे पुलिसकर्मी के कंधों पर चोटें आ गई हैं.
यह भी पढ़ें: ट्रैफिक पुलिस बनकर चोरों ने की वाहन चेकिंग, बाइक छीन ली और बोले- कागजात लेकर थाने आ जाना
अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353 (एक लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए आपराधिक बल) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.

पश्चिम बंगाल सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बीच बढ़ते टकराव पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है. कोर्ट ने ईडी अधिकारियों द्वारा दर्ज एफआईआर पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. विपक्ष का दावा है कि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी में चूक को दर्शाता है, जबकि सरकार का कहना है कि सभी कार्रवाई नियमों के अनुरूप की गई थी. मामले पर कोर्ट ने क्या-क्या कहा. जानिए.

दिल्ली में फिर से घना कोहरा छाने लगा है जिससे सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग ने कोहरे और शीतलहर की संभावना जताई है. दिल्ली का तापमान चार डिग्री तक गिर चुका है और शीतलहर भी फैल रही है. आज से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा जिससे पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी हो सकती है और कई शहरों में बारिश की संभावना है. दिल्ली के साथ इधऱ पंजाब में भी कोहरी की मार है.











