
साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक पंड्या की वापसी, देखें फुल स्क्वॉड
AajTak
IND Vs SA T20I Team Announcement: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. टीम में हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है.
IND Vs SA T20I Team Announcement:: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है. भारतीय टी20 टीम में हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है. शुभमन गिल फिट हैं, वह उप कप्तान होंगे. गिल को कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लगी थी. हालांकि कहा गया है कि गिल की उपलब्धता फिलहाल बीसीसीआई के COE (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) से मिलने वाली फिटनेस क्लियरेंस पर निर्भर है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह टी20 सीरीज अगले साल की शुरुआत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम हैं. माना जा रहा है, इस सीरीज में जो खिलाड़ी चुने गए हैं माना जा रहा है वही टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम का हिस्सा होंगे.
🚨 NEWS 🚨#TeamIndia's squad for the 5⃣-match T20I series against South Africa announced. Details ▶️ https://t.co/3Bscuq6Gri #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/0bHLCcbwTD
साउथ अफ्रीकी सीरीज के लिए भारत का टी20 स्क्वॉड : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेट कीपर) , संजू सैमसन (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर
एशिया कप के बाद हार्दिक पंड्या की वापसी हार्दिक को एशिया कप के दौरान इंजर्ड हुए थे, इस कारण वो टीम इंडिया से बाहर थे. वह पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप का फाइनल भी नहीं खेल पाए थे. हार्दिक ने बुधवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ 42 गेंदों में 77 रन जड़कर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे.
भारत दौरे के लिए साउथ अफ्रीका का टी20 स्क्वॉड : एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डिकॉक, टोनी डी जोरजी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नॉर्किया और ट्रिस्टन स्टब्स.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.

Cricketer Mohit Sharma Retires: टी20 स्पेशलिस्ट मोहित शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 37 वर्षीय मोहित शर्मा ने 3 दिसंबर को रिटायरमेंट का ऐलान किया. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस पूर्व गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में खास पहचान बनाई थी.

विराट कोहली ने रायपुर ODI में जड़ा दुर्लभ छक्का, करियर में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा, 12 साल बाद...
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के सामने रायपुर वनडे में सिक्स जड़कर खाता खोला. रायपुर में उन्होंने तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की गेंद पर सिक्स जड़ा और अपना पहला रन बनाया, ऐसा उन्होंने अपने करियर में केवल दूसरी बार किया.

टीम इंडिया रांची में मिली जीत के बाद भले ही सीरीज में बढ़त लिए हुए है, लेकिन दूसरे ODI से पहले रायपुर का माहौल पूरी तरह शांत नहीं है. विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच वायरल क्लिप के बाद ड्रेसिंग रूम में मतभेदों की चर्चाएं तेज हुई हैं. हालांकि इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और विजुअल संकेत टीम के भीतर हलचल की ओर इशारा करते हैं.









