
सरकार का आया बयान, 'भारत-पाक तनाव से कोई चीजें नहीं होंगी महंगी, इकोनॉमी पर भी असर नहीं'
AajTak
India Pak Tension: वित्त मंत्रालय ने चिंता जताई है कि रक्षा जरूरतों पर ज्यादा खर्च होने से सरकारी खजानों पर थोड़ा भार बढ़ सकता है. FY26 के बजट में रक्षा के लिए 6.81 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो FY25 की तुलना में 9.5% अधिक है.
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से आम आदमी घबराया हुआ है. इस बीच वित्त मंत्रालय का कहना है कि आर्थिक गतिविधियों पर उसकी नजर बनी हुई है. वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने हाल ही में कुछ महत्वपूर्ण आर्थिक प्रभावों और जोखिमों पर फोकस किया है, जो न केवल वित्त वर्ष 2025-26 के बजट को प्रभावित कर सकते हैं, बल्कि भारत की दीर्घकालिक आर्थिक स्थिरता पर भी असर डाल सकते हैं.
खाद्य महंगाई पर फिलहाल कोई असर नहीं हालांकि वित्त मंत्रालय का कहना है कि भारत-पाक तनाव के बावजूद खाद्य मुद्रास्फीति के कोई तत्काल संकेत नहीं दिख रहे हैं. यानी भारत-पाक तनाव से फिलहाल खाने-पीने की चीजें महंगी नहीं होने वाली है. क्योंकि मजबूत घरेलू उत्पादन, पर्याप्त बफर स्टॉक और सुचारू आपूर्ति श्रृंखला ने खाद्य कीमतों को स्थिर रखा है. अगर तनाव लंबे समय तक बना रहता है, तो सीमा पार व्यापार या लॉजिस्टिक्स में व्यवधान खाद्य आपूर्ति को प्रभावित कर सकता है, जिससे कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
सरकार की पैनी नजर
इस बीच वित्त मंत्रालय के अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं और किसी भी संभावित वृद्धि (एस्कलेशन) के जोखिमों के प्रति सतर्क हैं. अगर भारत-पाकिस्तान रे बीच तनाव और बढ़ता है, तो इससे आर्थिक संसाधनों पर दबाव पड़ सकता है, विशेष रूप से रक्षा व्यय में बढ़ोतरी से. मूडीज की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत सार्वजनिक निवेश और निजी खपत के कारण स्थिर है. लेकिन पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को बाहरी वित्तपोषण और व्यापारिक रुकावटों के कारण गंभीर दबाव का सामना करना पड़ सकता है.
वित्त मंत्रालय ने चिंता जताई है कि रक्षा जरूरतों पर ज्यादा खर्च होने से सरकारी खजानों पर थोड़ा भार बढ़ सकता है. FY26 के बजट में रक्षा के लिए 6.81 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो FY25 की तुलना में 9.5% अधिक है और कुल बजट का 13.45% हिस्सा है. यह बढ़ा हुआ रक्षा व्यय बुनियादी ढांचे और अन्य दीर्घकालिक विकास परियोजनाओं के लिए नियोजित निवेश को प्रभावित कर सकता है. FY26 में बुनियादी ढांचे के लिए 10-12.5% की बढ़ोतरी का अनुमान है. लेकिन तनाव बढ़ने पर यह लक्ष्य जोखिम में पड़ सकता है.
राजकोषीय घाटे का दबाव सरकार ने FY26 में राजकोषीय घाटे को जीडीपी के 4.4% तक लाने का लक्ष्य रखा है, जो FY25 के 4.8% से कम है. हालांकि, अतिरिक्त रक्षा व्यय इस लक्ष्य को संशोधित करने के लिए मजबूर कर सकता है. अर्थशास्त्रियों का मानना है कि अगर तनाव बढ़ता है, तो राजकोषीय घाटा बढ़ सकता है, क्योंकि संसाधन उत्पादक निवेशों से सुरक्षा की ओर स्थानांतरित होंगे. केंद्र और राज्य सरकारों का संयुक्त राजकोषीय घाटा 7% से अधिक हो सकता है, जिससे निजी क्षेत्र की उधारी पर दबाव पड़ सकता है और विदेशी पूंजी पर निर्भरता बढ़ सकती है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.










