
श्रीलंका: आतंकी हमले में पूर्व राष्ट्रपति को कोर्ट ने माना संदिग्ध, हुई थी 270 मौतें
AajTak
ईस्टर हमले की बात करें तो 21 अप्रैल 2019 को नेशनल तवाहीद जमात (एनटीजेड) के 9 सुसाइड बॉम्बर ने सिलसिलेवार तरीकेसे तीन चर्च और कई होटलों पर हमला किया था. उन आतंकी हमलों में 270 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी.
2019 के ईस्टर आतंकी हमले में श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरीसेना को कोर्ट ने संदिग्ध माना है. उस आतंकी हमले में 270 लोगों की मौत हो गई थी. सिरीसेना पर आरोप लगा है कि उन्होंने इंटेलिजेंस की तमाम रिपोर्ट्स को नजरअंदाज कर दिया था, उसी वजह से आतंकियों ने वो हमले किए और कई मासूमों की जान चली गई. इस मामले में अब 14 अक्टूबर को पूर्व राष्ट्रपति को कोर्ट में फिर पेश होना है.
जानकारी के लिए बता दें कि ईस्टर मामले की जांच कर रही एक पैनल ने सिरीसेना को इस हमले के लिए जिम्मेदार माना था. कैथोलिक चर्च और मृतकों/पीड़ितों के रिश्तेदारों के दबाव में उस पैनल का गठन किया गया था और फिर उसी पैनल ने सिरीसेना के खिलाफ वो फैसला सुनाया. ये अलग बात रही कि पूर्व राष्ट्रपति लगातार उन दावों को खारिज करते रहे. अभी के लिए श्रीलंका के कोर्ट ने ईस्टर बम ब्लास्ट मामले में सिरीसेना को एक संदिग्ध मान लिया है. उन पर इंटेलिजेंस रिपोर्ट्स पर ध्यान ना देने का गंभीर आरोप लगा है.
ईस्टर हमले की बात करें तो 21 अप्रैल 2019 को नेशनल तवाहीद जमात (एनटीजेड) के 9 सुसाइड बॉम्बर ने सिलसिलेवार तरीके से तीन चर्च और कई होटलों पर हमला किया था. उन आतंकी हमलों में 270 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की खास बातचीत में आतंकवाद विषय पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए गए. इस बातचीत में पुतिन ने साफ कहा कि आतंकवादियों का समर्थन नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि यदि आजादी के लिए लड़ना है तो वह कानून के दायरे में होना चाहिए. पुतिन ने ये भी बताया कि आतंकवाद से लड़ाई में रूस भारत के साथ मजबूती से खड़ा है.

जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'पंद्रह साल पहले, 2010 में, हमारी साझेदारी को स्पेशल प्रिविलेज्ड स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप का दर्जा दिया गया था. पिछले ढाई दशकों में राष्ट्रपति पुतिन ने अपने नेतृत्व और विजन से इस रिश्ते को लगातार आगे बढ़ाया है. हर परिस्थिति में उनके नेतृत्व ने हमारे संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ग्लोबल सुपर एक्सक्लूसिव बातचीत की. आजतक से बातचीत में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि मैं आज जो इतना बड़ा नेता बना हूं उसके पीछे मेरा परिवार है. जिस परिवार में मेरा जन्म हुआ जिनके बीच मैं पला-बढ़ा मुझे लगता है कि इन सब ने मिलाकर मुझे वो बनाया है जो आज मैं हूं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक के साथ खास बातचीत में बताया कि भारत-रूस के संबंध मजबूत होने में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वपूर्ण योगदान है. पुतिन ने कहा कि वे पीएम मोदी के साथ काम कर रहे हैं और उनके दोस्ताना संबंध हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भारत को प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करने पर गर्व है और वे उम्मीद करते हैं कि मोदी नाराज़ नहीं होंगे.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की एक खास बातचीत की गई है जिसमें उन्होंने रूस की इंटेलिजेंस एजेंसी की क्षमता और विश्व की सबसे अच्छी एजेंसी के बारे में अपने विचार साझा किए हैं. पुतिन ने कहा कि रूस की इंटेलिजेंस एजेंसी अच्छा काम कर रही है और उन्होंने विश्व की अन्य प्रमुख एजेंसियों की तुलना में अपनी एजेंसी की क्षमता पर गर्व जताया.








