
'शाइस्ता बसपा में, उनपर कोई एक्शन नहीं हुआ...', अतीक की पत्नी के समर्थन में आए BSP विधायक
AajTak
बलिया के रसड़ा विधानसभा सीट से विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा, हमने शाइस्ता को चुनाव में प्रत्याशी बनाया था, न कि अतीक अहमद को. हम चाहते थे कि वे मेयर चुनाव में उतरें. अभी तक सरकार और पुलिस उनके खिलाफ कोई ऐसा वीडियो या सबूत पेश नहीं कर पाई, जो उमेश पाल मर्डर में शाइस्ता की कोई लिंक दिखाती हो.
बसपा ने प्रयागराज से सईद अहमद को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है. पहले बसपा ने इस सीट से अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता को लड़ाने का फैसला किया था. हालांकि, उमेश पाल मर्डर केस में नाम जुड़ने के बाद बसपा ने शाइस्ता की जगह सईद अहमद को टिकट देने का फैसला किया. हालांकि, BSP विधायक उमाशंकर सिंह ने शाइस्ता का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि सरकार या पुलिस अभी तक शाइस्ता के खिलाफ कोई सबूत पेश नहीं कर पाई है.
बलिया के रसड़ा विधानसभा सीट से विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा, हमने शाइस्ता को चुनाव में प्रत्याशी बनाया था, न कि अतीक अहमद को. हम चाहते थे कि वे मेयर चुनाव में उतरें. अभी तक सरकार और पुलिस उनके खिलाफ कोई ऐसा वीडियो या सबूत पेश नहीं कर पाई, जो उमेश पाल मर्डर में शाइस्ता की कोई लिंक दिखाती हो.
उमाशंकर सिंह ने कहा कि जिस दिन उमेश मर्डर केस में उनकी लिंक निकल आएगी, हम उन्हें पार्टी में नहीं रखेंगे. लेकिन अभी तक उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया. वे अभी भी बसपा पार्टी में हैं.
उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी है शाइस्ता
24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने उमेश की पत्नी की शिकायत पर अतीक, अशरफ, शाइस्ता, असद समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज किया था. इस हत्याकांड में 7 शूटर शामिल थे. इनमें से अरबाज, विजय चौधरी, गुलाम और असद एनकाउंटर में ढेर हो गए. जबकि अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अभी बमबाज गुड्डू, शूटर साबिर और अरमान फरार हैं. इसके अलावा पुलिस ने शाइस्ता पर भी 50 हजार का इनाम घोषित किया है. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 4 क्रिमिनल केस दर्ज हैं. शाइस्ता पर शूटरों की मदद करने का भी आरोप है.
प्रयागराज में छिपी है शाइस्ता!

MP water contamination: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) की सेंट्रल जोन बेंच ने राज्य के शहरों में सीवेज मिश्रित पानी की सप्लाई को नागरिकों के जीवन के अधिकार का हनन माना है. ग्रीन एक्टिविस्ट कमल कुमार राठी की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस शिव कुमार सिंह की बेंच ने पूरे प्रदेश के नगर निगमों और प्रदूषण बोर्ड को कटघरे में खड़ा किया है.

पश्चिम बंगाल सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बीच बढ़ते टकराव पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है. कोर्ट ने ईडी अधिकारियों द्वारा दर्ज एफआईआर पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. विपक्ष का दावा है कि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी में चूक को दर्शाता है, जबकि सरकार का कहना है कि सभी कार्रवाई नियमों के अनुरूप की गई थी. मामले पर कोर्ट ने क्या-क्या कहा. जानिए.

दिल्ली में फिर से घना कोहरा छाने लगा है जिससे सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग ने कोहरे और शीतलहर की संभावना जताई है. दिल्ली का तापमान चार डिग्री तक गिर चुका है और शीतलहर भी फैल रही है. आज से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा जिससे पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी हो सकती है और कई शहरों में बारिश की संभावना है. दिल्ली के साथ इधऱ पंजाब में भी कोहरी की मार है.










