
व्हाइट हाउस के स्टेट डिनर में मोटे अनाज से बने व्यंजन... पटेल रेड वाइन और म्यूजिक की महफिल
AajTak
व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में आयोजित किए गए स्टेट डिनर में 400 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. इसके लिए मैरिनेटेड बाजरा, मकई गिरी सलाद और भरवां मशरूम को मैन्यू में शामिल किया गया है. मेहमानों को मिठाई में गुलाब और इलायची युक्त स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक परोसा गया. सूची में वाइन स्टोन टॉवर 'क्रिस्टी' 2021, पटेल रेड ब्लेंड 2019 और डोमेन कार्नरोस ब्रुट रोज भी रखा गया.
अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में गुरुवार को स्टेट डिनर में खास तैयारियां की गई थीं. व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में मेहमानों को शुद्ध शाकाहारी भोजन परोसा गया. इसमें मोटा अनाज से बना खाना, खासतौर पर बाजरा, मकई गिरी सलाद और भरवां मशरूम भी परोसा गया. भारत और अमेरिका के 400 दिग्गजों को इस स्टेट डिनर में आमंत्रित किया गया था. डिनर में पटेल रेड ब्लेंड 2019 नाम की वाइन भी परोसी गई. राज पटेल को व्हाइट हाउस ने डिनर के लिए अपनी वाइनरी से रेड वाइन उपलब्ध कराने के लिए कहा था.
व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्टेट डिनर चर्चा का विषय बन गया है. स्टेट डिनर में मेहमानों को गुजरात से अमेरिका आए राज पटेल के स्वामित्व वाली नापा वैली वाइनरी से पटेल रेड ब्लेंड 2019 भी परोसी गई. अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडन की देखरेख में शेफ नीना कर्टिस ने व्हाइट हाउस के कर्मचारियों के साथ मिलकर मेन्यू तैयार किया है. मेन्यू में फर्स्ट कोर्स मील में मैरिनेटेड मिलेट, नींबू-डिल दही सॉस, ग्रिल्ड कोर्न कर्नेल सैलेड, कॉम्प्रेस्ड वॉटरमेलन और टैंगी एवेकैडो सॉस शामिल हैं. जबकि मेन कोर्स में स्टफ्ड पोर्टोबेलो मशरूम, क्रीमी सैफरन इन्फ्यूज रिसोटो को शामिल किया गया था. इसके अलावा सुमैक रोस्टेड सी-बास, लेमन योगर्ट सॉस, क्रिस्प्ड मिलेट केक और समर स्क्वैश को भी मेहमानों को परोसा गया.
गुजरात के रहने वाले हैं पटेल रेड ब्लेंड के राज पटेल
बाजरा-आधारित मेन्यू के साथ, मेहमानों को वाइन का भी ऑप्शन दिया गया. स्टोन टॉवर 'क्रिस्टी' 2021, पटेल रेड ब्लेंड 2019 और डोमिन कार्नरोस ब्रूट रोज ब्रांड शामिल था. पटेल रेड ब्लेंड 2019 राज पटेल के स्वामित्व वाली नापा वैली वाइनरी से है, जो गुजरात से अमेरिका आए थे. वाइनरी की वेबसाइट के अनुसार, यह वाइन 75 डॉलर प्रति बोतल पर बिकती है. पटेल 1970 के दशक में भारत से उत्तरी कैलिफोर्निया आ गए थे. यूसी डेविस में बायोकेम में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद पटेल ने रॉबर्ट मोंडावी वाइनरी में इंटर्नशिप के बाद खुद का व्यवसाय शुरू किया.
'भारत के लोकतंत्र में भेदभाव की जगह नहीं', अल्पसंख्यकों के सवाल पर PM मोदी का दो टूक जवाब
2000 के दशक में वाइन प्रोडक्शन का काम शुरू किया

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद जायेद अल नहयान के भारत दौरे ने पाकिस्तान में फिर से पुरानी डिबेट छेड़ दी है. पाकिस्तान के विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तानी नेतृत्व की वजह से हमें भारत की तुलना में हमेशा कमतर आंका जाता है. पाकिस्तान में इस दौरे को मिडिल ईस्ट मे पैदा हुए हालात और सऊदी अरब -पाकिस्तान के संबंधों के बरक्श देखा जा रहा है.

यूरोप में कुछ बेहद तेजी से दरक रहा है. ये यूरोपीय संघ और अमेरिका का रिश्ता है, जिसकी मिसालें दी जाती थीं. छोटा‑मोटा झगड़ा पहले से था, लेकिन ग्रीनलैंड ने इसे बड़ा कर दिया. डोनाल्ड ट्रंप लगातार दोहरा रहे हैं कि उन्हें हर हाल में ग्रीनलैंड चाहिए. यूरोप अड़ा हुआ है कि अमेरिका ही विस्तारवादी हो जाए तो किसकी मिसालें दी जाएंगी.

डोनाल्ड ट्रंप ग्रीनलैंड पर कब्जा चाहते हैं. उनका मानना है कि डेनमार्क के अधीन आने वाला यह अर्द्ध स्वायत्त देश अमेरिका की सुरक्षा के लिए जरूरी है. इसे पाने के लिए वे सैन्य जोर भी लगा सकते हैं. इधर ग्रीनलैंड के पास सेना के नाम पर डेनिश मिलिट्री है. साथ ही बर्फीले इलाके हैं, जहां आम सैनिक नहीं पहुंच सकते.

गुरु गोलवलकर मानते थे कि चीन स्वभाव से विस्तारवादी है और निकट भविष्य में चीन द्वारा भारत पर आक्रमण करने की पूरी संभावना है. उन्होंने भारत सरकार को हमेशा याद दिलाया कि चीन से सतर्क रहने की जरूरत है. लेकिन गोलवलकर जब जब तिब्बत की याद दिलाते थे उन्हों 'उन्मादी' कह दिया जाता था. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है यही कहानी.









