
वैभव सूर्यवंशी को सुपर ओवर में क्यों नहीं भेजा? कप्तान जितेश शर्मा के 'महाब्लंडर' पर उठे सवाल, बांग्लादेश से हार की कहानी यहां छिपी है
AajTak
Bangladesh A vs India A, 1st Semi-Final: भारत ए और बांग्लादेश ए के बीच ACC मेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के सेमीफाइनल का नतीजा सुपर ओवर में निकला. इसे बांग्लादेश की टीम ने अपने नाम किया. दोनों ही टीमों का स्कोर 20 ओवर्स के बाद 194-6 रहा. सवाल यह उठा कि आखिर इस मैच में वैभव सूर्यवंशी को सुपर ओवर में ओपनिंग करने क्यों नहीं भेजा गया.
Why Vaibhav Suryavanshi not bats in Super Over: ACC मेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के पहले सेमीफाइनल में (21 नवंबर को) बांग्लादेश A और भारत A की टीमें आमने-सामने थी. मुकाबला वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (दोहा) में हुआ. जहां बांग्लादेश ए की टीम ने सुपर ओवर में जाकर जीत दर्ज की. इससे पहले दोनों ही टीमों का स्कोर 20 ओवर्स के बाद 194-6 रहा.
मैच बराबरी पर छूटने के बाद सुपर ओवर में गया, जहां भारत ए टीम के कप्तान जितेश शर्मा ने वैभव सूर्यवंशी को ओपनिंग करने के लिए नहीं भेजा. वो खुद ही बल्लेबाजी करने आ गए, खुद जितेश भी नहीं चले और 'ओवर एक्सपेरिमेंट' के चक्कर में आउट हो गए. वो लैप शॉट खेलना चाह रहे थे, लेकिन रिपन मोंडोल ने उनको यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया.
A close encounter in the semi-final, but it is Bangladesh A who win the super over. Scorecard ▶️ https://t.co/WCP3ww9Ocy #RisingStarsAsiaCup pic.twitter.com/c6R8aSFIki
उसके बाद आए आशुतोष शर्मा भी जवाद अबरार के हाथों बिना स्कोरबोर्ड को डिस्टर्ब किए हुए कैच आउट हो गए. भारतीय टीम सुपर ओवर में 'रनहीन' रही, जिसके बाद बांग्लादेश ने जीत दर्ज कर ली.
इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने पहले खेलते हुए हबीबुर रहमान सोहन के 65 रनों की बदौलत पहले खेलते हुए 194/6 का स्कोर बनाया था. जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने मैच की आखिरी गेंद पर जाकर स्कोर को टाई किया. भारत को आखिरी 6 गेंदों पर 16 रन चाहिए थे. वहीं आखिरी बॉल पर 4 रन चाहिए थे, स्ट्राइक पर हर्ष दुबे थे. जिन्होंने 3 रन बनाकर मैच बराबर कर दिया. इसके बाद जो हुआ वो जानिए... क्योंकि यह मैच किसी 'मेलोड्रामा' से कम नहीं था. देखें वो वीडियो जिसकी वजह से हुआ भारत बांग्लादेश के बीच सुपर ओवर
WHAT JUST HAPPENED?! 🤯 We are into a SUPER OVER! Watch India A take on Bangladesh A in the semi-final, LIVE NOW on Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #SonyLIV #DPWorldAsiaCupRisingStars2025 pic.twitter.com/IocGcDHqvN

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












